21.2 वनों के प्रकार

आज हम वनों के प्रकार के बारें में पढ़ेगे । इन्द्रा गाँधी नहर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम जपान कर रहा है । क्षेत्रफल की दृष्टि सबसे बड़ा वन मंडल जोधपुर में है । वन विकास परियोजना जापान के सहयोग से 18 जिलों में प्रारम्भ की गई । सर्वाधिक देववन या ओरन वन कोटा में पाये जाते है । भारत में सर्वाधिक चन्दने के बन कर्नाटक में पाये जाते है । राजस्थान में कई प्रकार के वृक्ष पाए जाते है ।