2 Rajasthan ka parichay best notes

आज हम राजस्थान का परिचय (Rajasthan ka parichay) पढ़ेगे । राजस्थान का परिचय हमें राजस्थान, भारत की सभी परिक्षाओं और SSC, UPSC, RPSC, RAILWAY, UPSSC, RSMSSB …. इत्यादि बोर्ड की परीक्षा को पास करने में सहायक है । SSC MTS, SSC GD, UPSC IAS, RPSC RAS, REET/ RTET, TEACHER, BSTC, B.ED, CTET, MTET, ATET … All TET और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाएँ में राजस्थान का परिचय पाठ के प्रश्न आते है । राजस्थान का सम्पूर्ण अध्ययन करने के लिए राजस्थान का परिचय महत्त्वपूर्ण है ।

राजस्थान का सामान्य परिचय (Rajasthan ka parichay)

• राजस्थान के लिए वाल्मिकी ने रामायण में मरूकारान्तर शब्द का प्रयोग किया है ।
• बसन्तगढ़ (सिरोही) शिलालेख में राजस्थान के लिए राजस्थानीदित्या शब्द का प्रयोग किया गया है ।
• ऋग्वेद में राजस्थान के लिए ब्रह्मवर्त शब्द का प्रयोग किया गया है ।
• राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजपूताना शब्द का प्रयोग 1800 में जॉर्ज थॉमस ने किया ।
• विलियन फेंकलिन ने 1805 में ‘मिलिट्री मेमोरियल ऑफ मिस्टर जॉर्ज थॉमस’ पुस्तक लिखी, जिसमें कहा जॉर्ज थॉमस पहला व्यक्ति था, जिसने राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजपूताना शब्द का प्रयोग किया ।
• राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजस्थान शब्द का प्रयोग कर्नल जैम्स टॉड ने किया ।
• कर्नल जैम्स टॉड पश्चिमी मध्य भारत का पोटिकल एजेन्ट था ।
• कर्नल जैम्स टॉड की पुस्तक ‘द एनाल्स एण्ड एटीक्वीटिज ऑफ राजस्थान’ है ।
• ‘द एनाल्स एण्ड एटीक्वीटिज ऑफ राजस्थान’ पुस्तक का दूसरा नाम ‘सेन्ट्रल एण्ड वेस्टन राजपूत स्टेट ऑफ इण्डिया’ है ।
• ‘द एनाल्स एण्ड एटीक्वीटिज ऑफ राजस्थान’ पुस्तक का सम्पादन ‘विलियम क्रुक’ में किया ।
• ‘द एनाल्स एण्ड एटीक्वीटिज ऑफ राजस्थान’ पुस्तक कर्नल जेम्स टॉड ने अपने गुरु जेनपति ज्ञान चन्द्र को समर्पित किया ।
• ‘द एनाल्स एण्ड एटीक्वीटिज ऑफ राजस्थान’ पुस्तक का हिन्दी में अनुवाद को गौरी शंकर ओझा ने किया ।
• ‘द एनाल्स एण्ड एटीक्वीटिज ऑफ राजस्थान’ पुस्तक में राजस्थान के लिए तीन शब्दों का प्रयोग हुआ । राजस्थान, रायथान और रजवाड़ा ।
• मुहणोत नेणसी ने ‘नेणसी री ख्यात’ तथा वीर भान ने राजरुपक ग्रन्थ में राजस्थान के लिए राजस्थान शब्द का प्रयोग किया है ।
• राजस्थान भारत के उत्तरी पश्चिम भाग में स्थित है ।
• एकीकरण के समय सर्वप्रथम राजस्थान शब्द का प्रयोग संघ में 25 मार्च 1948 किया गया ।
• राजस्थान शब्द को मान्यता 26 जनवरी 1950 को मिली ।
• आकृति विषम चतुष्कोणीय या पतंगाकार क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ है ।
• भारत के क्षेत्रफल का 10.41% या 1/10 भाग है ।
• क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है ।
• राजस्थान 1 Nov 2000 को भारत का सबसे बडा राज्य बना जब MP से छत्तीसगढ़ अलग हुआ ।
• राजस्थान की अंतराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई 1070 कि॰मी॰ है ।
• राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा कुल स्थलीय सीमा की 18% है ।
• राजस्थान की अन्तर्राज्य सीमा 4,850 कि॰मी॰ है ।
• राजस्थान के पाँच पड़ोसी राज्य गुजरात, MP (मध्यप्रदेश), UP (उत्तरप्रदेश), हरियाणा और पंजाब है ।

राजस्थान की स्थिति

• राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति 23°3’ से 30°12’ उत्तरी अक्षांश है ।
• राजस्थान की देशान्तरीय स्थिति 69°30’’ से 78°17’ पूर्वी देशान्तर है ।
• अक्षांशीय स्थिति का अन्तर 7°9’ है ।
• देशान्तरीय स्थिति का अन्तर 8°47’ है ।
• राजस्थान से कुल 7 अक्षांशीय रेखायें गुजरती है ।
• राजस्थान से कुल 9 देशान्तरीय रेखायें गुजरती है ।
• राजस्थान की लम्बाई चौडाई में अन्तर 43 कि॰मी॰ का है ।
• सर्वाधिक अक्षांशीय रेखाएँ तथा देशान्तरीय रेखायें जैसलमेर से गुजरती है ।
• न्यूनतम अक्षांशीय रेखाएँ धौलपुर से तथा न्यूनतम देशान्तरीय रेखाएँ प्रतापगढ़ से गुजरती है ।
• राजस्थान की राजधानी जयपुर से 27° व 28° अक्षाशीय रेखा तथा 75° व 76° देशान्तरीय रेखा गुजरती है ।
• राजस्थान में सबसे पहले सूर्य उदय तथा अस्त ‘धौलपुर’ में होता है ।
• राजस्थान में सबसे बाद सुर्य उदय तथा अस्त ‘जैसलमेर’ में होता है ।
• समय का निर्धारण देशान्तरीय स्थिति से किया जाता है ।
• सूर्य की किरणों को 1° पार करने में 4 मिनट का समय लगता है ।
• समय में अन्तर देशान्तरीय स्थिति के अन्तर को चार से गुणा करके निकाला जाता है ।
• राजस्थान के मानक समय में अन्तर लगभग 36 मिनट का है ।
• सूर्य की किरणों के द्वारा राजस्थान को पार करने में 36 मिनट का लगता है ।
• क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 5 बड़े जिले – जैसलमेर (38,401 वर्ग कि॰मी॰), बाड़मेर (28,387 वर्ग कि॰मी॰), बीकानेर (27244 वर्ग कि॰मी॰), जोधपुर और नागौर है ।
• राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 11.22% जैसलमेर है ।
• क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 5 छोटे जिले धौलपुर (3,033 वर्ग कि॰मी॰), दौसा (3,432 वर्ग कि॰मी॰), (3770 वर्ग कि॰मी॰), जसमन्द 5 सेधाईमाधोपुर है ।
• राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 0.89% धौलपुर है ।
• गुजस्थान में पश्चिम से पूर्व की ओर जाने पर क्षेत्रफल की दृष्टि से जिलों का आकार घटता तथा जनसंख्या बटती है ।

राजस्थान में कर्क रेखा

• कर्क रेखा राजस्थान में 231°/2 उतरी अक्षांश से गुजरती ह
• राजस्थान में कर्क रेखा की लम्बाई 26 कि॰मी॰ है ।
• कर्क रेखा राजस्थान के दो जिलों से गुजरती है । डूँगरपुर तथा बाँसवाड़ा ।
• डूंगरपुर के चिखली गाँव को स्पर्श करती हुई बाँसवाड़ा के कुशलगढ़ के मध्य से होकर गुजरती है ।
• कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी पर स्थित जिला गंगानगर व बांसवाड़ा है ।
• कर्क रेखा की सर्वाधिक तिरछी किरणे श्रीगंगानगर तथा सीधी किरणे बाँसवाड़ा में गिरती है ।
• सर्वाधिक 8 जिलों से घिरा हुआ जिला पाली है ।
• उदयपुर, जोधपुर, सिरोही, अजमेर, बाड़मेर, जालौर, राजसमन्द और नागौर से पाली घिरा है ।
• राजस्थान की राजधानी जयपुर तथा नागौर सात जिलों से घिरा हुआ है ।
• राजस्थान की भूमध्य रेखा से दूरी 2,550 कि॰मी॰ है ।
• राजस्थान का सबसे बड़ा शहर जयपुर तथा दूसरा बड़ा शहर जोधपुर है । इन दोनो जिलो में ही कमिश्नर प्रणाली लागू है ।
• राजस्थान का सबसे छोटा शहर बोरखेडा (बाँसवाडा) है ।
• राजस्थान के सबसे निकटतम बन्दरगाह काण्डला (गुजरात) है ।
• राजस्थान के दो जिले दो भागों में विभक्त है । चितौडगढ़ और अजमेर ।

राजस्थान की सीमा

राजस्थान का परिचय करने के साथ ही राजस्थान की सीमाओं का भी परिचय कर लेते है । राजस्थान की सीमा राजस्थान के पड़ोसी प्रदेश (राज्य) बनाते है । राजस्थान की सीमा पर भारत के 5 राज्य है । राजस्थान की सीमा वाले (पड़ोसी) राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब है ।

गुजरात की सीमा

• गुजरात के साथ राजस्थान की सीमा 1022 कि॰मी॰ है ।
• राजस्थान के 6 जिले गुजरात की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र – डुँगा बाबा उदयपुर जासि (बाड़मेर, बाँसवाड़ा, जालौर, सिरोही, डुँगरपुर और उदयपुर) ।
• गुजरात के 6 जिले राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र – सादा कब आराम करेगा (साबरकांठा, दाहोद, कच्छ, बनासकांठा, अरावली और महीसागर) ।
• गुजरात के साथ सबसे कम सीमा ‘बाड़मेर’ तथा सबसे ज्यादा सीमा ‘उदयपुर’ की लगती है ।
• गुजरात के साथ राजस्थान का सीमा विवाद है ।
• गुजरात राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी भाग में स्थित है ।
• पंचमहल का विभाजन करके अरावली व महीसागर जिलें बनाये गये ।

मध्यप्रदेश की सीमा

• मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान की 1600 कि॰मी॰ सीमा लगती ।
• राजस्थान की सर्वाधिक सीमा मध्य प्रदेश के साथ लगती है ।
• राजस्थान के सर्वाधिक 10 जिले मध्य प्रदेश की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र – प्रताप चित्तौड कोटा करौली सवाई धौला बारां बांस भील झाला (प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और झालावाड़) ।
• बाँसवाडा ऐसा जिला है, जो गुजरात व मध्यप्रदेश दोनों की सीमाओं को स्पर्श करता है ।
• मध्यप्रदेश के साथ सर्वाधिक झालावाड़ की लगती है ।
• चित्तौडगढ़ व कोटा मध्यप्रदेश के साथ ही सीमा बनाते है ।
• राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्य सीमा बनाने वाला जिला झालावाड़ जबकि सबसे कम सीमा बनाने वाला जिला बाड़मेर है ।
• मध्यप्रदेश राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी भाग में स्थित है ।
• मध्यप्रदेश के 10 जिले राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र – नीमच, झाबुआ, अग्र मालवा, गुना, मुरैना, मन्दसौर, रतलाम, राजगढ़, शिवपुरी और श्योपुरी ।
• शाजापुर से 16 अगस्त 2013 को MP का 51 वाँ जिला अग्रमालवा बनाया गया ।
• वर्तमान में जिस राजस्थाच की सीमा को स्पर्श नहीं करता है ।

उत्तरप्रदेश की सीमा

• उत्तरप्रदेश के साथ राजस्थान की सीमा 877 कि॰मी॰ लगती है ।
• उत्तरप्रदेश राजस्थान के पूर्व दिशा में स्थित है ।
• राजस्थान के दो जिले उत्तरप्रदेश की सीमा को स्पर्श करते है । भरतपुर, धौलपुर ।
• धौलपुर उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश दोनो के साथ सीमा बनाता है ।
• उत्तरप्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा भरतपुर तथा न्यूनतम सीमा धौलपुर की लगती है ।
• उत्तरप्रदेश के दो जिले राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते है । आगरा और मथुरा ।

हरियाणा की सीमा

• हरियाणा के साथ राजस्थान की सीमा 1262 कि॰मी॰ लगती है ।
• हरियाणा राजस्थान के उत्तर पूर्व दिशा में है ।
• राजस्थान के सात जिले हरियाणा की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र – हरियाणा सीमा पर भरत शेखा अजय है [भरतपुर, शेखावाटी (झुन्झुनू, सीकर, चूरू) अलवर, जयपुर और हनुमानगढ़ है] ।
• भरतपुर की सीमा हरियाणा व उत्तरप्रदेश दोनों के साथ लगती है ।
• हरियाणा के साथ सर्वाधिक सीमा हनुमानगढ़ तथा न्यूनतम सीमा जयपुर की लगती है ।
• हरियाणा के 8 जिले राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र – सिरसा मे महेन्द्र गुरू भी फतेह मेरे हिसार । सिरसा, मेवात, महेन्द्रगढ़, गुरूग्राम, भीवानी, फतेहबाद, रेवाड़ी और हिसार ।
• वर्तमान में गुड़गाँव का नया नाम गुरुग्राम कर दिया गया ।

पंजाब की सीमा

• पंजाब की सीमा राजस्थान के साथ 89 कि॰मी॰ की लगती है ।
• पंजाब राजस्थान के उत्तर दिशा में है ।
• राजस्थान की सबसे कम अन्तर्राटज्य सीमा पंजाब के साथ लगती है ।
• राजस्थान के दो जिले पंजाब की सीमा को स्पर्श करते है । हनुमान और गंगानगर ।
• हनुमानगढ़ की सीमा हरियाणा व पंजाब दोनों के साथ लगती है ।
• पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा गंगानगर हनुमानगढ़ की लगती है ।
• पंजाब के दो जिले राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते है । फिरोजपुर (नया नोम फाजिल्का) और मुक्तसर ।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा

• राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है ।
• राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा ‘रेडक्लिफ रेखा’ के नाम से जानी जाती है ।
• रेडक्लिफ रेखा को निर्धारण अगस्त 1947 में किया गया ।
• कुल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा- 1070 कि॰मी॰ की है ।
• अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को प्रारंभिक स्थान हिन्दूमलकोट (श्रीगंगानगर) में है ।
• अन्तर्राष्ट्रीय सीमा अन्तिम बिन्दू बाखाँसर गाँव, शाहगढ़ तहसील (बाड़मेर) में है ।
• राजस्थान के चार जिले पाकिस्तान की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र :- गंगा जै बाड़ बिके । श्रीगंगानगर (210 कि॰मी॰), बीकानेर (168 कि॰मी॰), बाड़मेर (228 कि॰मी॰) और जैसलमेर (464 कि॰मी॰) ।
• पाकिस्तान की सर्वाधिक सीमा ‘जैसलमेर’ के साथ तथा न्यूनतम सीमा ‘बीकानेर’ के साथ लगती है ।
• पाकिस्तान के सबसे निकटतम राजस्थान का शहर ‘श्रीगंगानगर’ है तथा सर्वाधिक दूरी पर राजस्थान का शहर ‘धौलपुर’ है ।
• राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान से सबसे दूर शहर ‘बीकानेर’ है ।
• पाकिस्तान के दो प्रान्त राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते हैं । सिन्ध और पंजाब ।
• पाकिस्तान के 9 जिले राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते है ।
• पंजाब प्रान्त से बहावलपुर, बहावलनगर, रहीमयार खान ।
• सिंध प्रान्त से घोटकी, सुक्कर, खेरपुर, संघर, उमरकोट, थारपारकर ।
• सिंध प्रान्त से राजस्थान की स्थलीय सीमा पर जिले 25 है ।
• अन्तर्राज्य सीमा पर स्थित जिले 23 है ।
• केवल अन्तर्राज्य सीमा को स्पर्श करने वाले जिले 21 है ।
• अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर जिले 4 है ।
• केवल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाले जिले 2 (बीकानेर जैसलमेर) है ।
• वे जिले जो अन्तर्राष्ट्रीय व अन्तर्राज्य दोनों सीमा बनाते है । श्रीगंगानगर (पंजाब व पाकिस्तान) और बाड़मेर (गुजरात व पाकिस्तान) ।
• केवल दो राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करते है । बाँसवाड़ा (गुजरात व मध्य प्रदेश) धौलपुर (मध्य प्रदेश व उत्तरप्रदेश), भरतपुर (उत्तरप्रदेश व हरियाणा) और हनुमानगढ़ (उत्तरप्रदेश व पंजाब) ।
• राजस्थान में 8 ऐसे जिले है जो ना तो किसी देश की सीमा को स्पर्श करते है और ना किसी राज्य की सीमा को स्पर्श करते है । सूत्र – अबूटो पाना दो । राजसमन्द, जोधपुर, अजमेर, बूंदी, टोंक, पाली, नागौर और दौसा ।

राजस्थान का आकार

जिलों के आकार

• अजमेर का आकार त्रिभुजाकार है ।
• भीलवाड़ा का आकार लगभग आयताकार है ।
• टोंक का आकार लगभग राजस्थान जैसा या पतंगाकार है ।
• दौसा का आकार धनुषाकार है ।
• सीकर का आकार अर्द्धचन्द्राकार या प्यालेनुमा है ।
• हनुमानगढ़ L आकृति का है ।
• जोधपुर का आकार मयुर के समान है ।
• जैसलमेर का आकार सप्ताकार या बहुभुजाकार है ।
• बाड़मेर का आकार मेंढ़क के समान है ।
• राजसमन्द का आकार तिलक समान है ।
• उदयपुर का आकार लगभग आस्ट्रेलिया जैसा है ।
• चित्तोड़गढ़ (बड़ा आकार) इल्ली या केटरपिलर समान है ।
• चितोड़गढ़ (छोटा आकार) घोडे की नाल जैसा है ।

क्या आप जानते है ? राजस्थान राज्य किन-किन देश से बड़ा है ।

• राजस्थान 128 देशों से बड़ा है ।
• सूत्र – जब श्री -5 नेढा ने इस तरह भूसा बीडे खाये ।
• राजस्थान के बराबर जर्मनी और जापान है ।
• राजस्थान श्रीलंका से 5 गुना है ।
• राजस्थान नेपाल से ढाई गुना है ।
• राजस्थान इजराइल से 17 गुना तथा भूटान से 7 गुना बड़ा है ।
• राजस्थान ब्रिटेन से डेढ़ गुना बड़ा है ।

Link’sClick
RPSC Clerk Exam 2016 । RPSC लिपिकClick Here  
RPSC Previous Question Paper SectionClick Here
Spread the love

3 thoughts on “2 Rajasthan ka parichay best notes”

  1. Pingback: 18.2 Taragarh Fort । तारागढ़ दुर्ग - Be Notesi

  2. Pingback: 18.3 kumbhalgarh Fort - Be Notesi

  3. Pingback: REET 2023 - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *