39 Rajasthan ka Nagriy Swashasan Best Notes

Rajasthan ka Nagriy Swashasan राजस्थान का नगरीय स्वशासन

नगरीय स्थानीय स्वशासन (local self-government)

• संविधान में 74 वाँ संविधान संशोधन करके नगरीय स्थानीय स्वशासन जोड़ा गया । (Local self-government was added to the Constitution by the 74th Constitutional Amendment.)
• नगरीय स्थानीय स्वशासन अधिनियम पारीत 1992 में किया गया तथा 1 जून 1993 को लागू हुआ । (The Local Self-Government Act was introduced in 1992 and came into force on 1 June 1993.)
• इसको संविधान के भाग 9 (क) में जोड़ा गया है । (Part 9(a) of the traditional constitution has been added.)
• इसको 12 वीं अनुसुची में जोड़ा गया है । (has been added to the 12th Schedule.)
• इसका अनुच्छेद 243 त से ह तक जोड़ा गया है । (The ICS index has been added to us by 243T.)
• इसमें 18 विषय दिये गये है । (There are 18 subjects given in it.)
• इस संविधान संशोधन द्वारा नगरीय स्थानीय स्वशासन को सवैधानिक दर्जा दिया गया है । (Scientific principle has been given to local self-government by this constitutional amendment.)
• नगरी स्थानीय स्वशासन के तीन स्तर है । (1) नगरपालिका (2) नगर परिषद (3) नगर निगम (There are three levels of civic local self-government. (1) Municipal Corporation (2) Municipal Council (3) Municipal Corporation)

नगरपालिका (Corporation)

• नगरपालिका में न्युनतम वार्ड 13 होते है । (The minimum number of wards in a pharmacy is 13.)
• नगरपालिका 20,000 से एक लाख की जनसंख्या पर स्थापित कि जाती है । (The company has applied for a population of 20,000 to one lakh crore.)
• राजस्थान की प्रथम नगरपालिका माउण्ट आबू (सिरोही) 1864 में स्थापित की गई । (Mount Abu (Sirohi) was the first municipality of Rajasthan established in 1864.)
• वर्तमान में नगरपालिका 149 है । (Presently the municipality has 149.)
• सर्वाधिक नगरपालिका झुंझुनू में (11) है । (Jhunjhunu has the maximum (11).)
• 12 दिसम्बर 2012 को मांगरोल (बारां) में सर्वप्रथम राजस्थान में “राइट टु रिकॉल” का प्रयोग अशोक जैन के विरुद्ध किया गया । (On December 12, 2012, in Mang Roll (Baran), for the first time in Rajasthan “right to recall” was used against Ashok Jain.)
• स्वायत शासन विभाग द्वारा प्रथम नगरपालिका चुनाव 1960 में हुआ । (The first municipal elections were held in 1960 by the Department of Self-Government.)
• नगरपालिका में चेयरमैन व उपचेयरमैन का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है । (Pharmacist and Vice-Chairman are elected in Massachusetts.)
• नगरपालिका में चेयरमैन व उपचेयरमैन को शपथ कलैक्ट्रर दिलाता है । तथा वे अपना त्यागपत्र कलेक्टर को ही देते है । (Sausage in pharmaceutical and the deputy chairman has the laptop of the oath actor. And they give their resignation to the registrar only.)
• सरकारी अधिकारी अधिशासी अधिकारी होते है । (The government official is the document officer.)

नगर परिषद् (City Council)

• नगर परिषद् 1 से 5 लाख कि जनसंख्या पर स्थापित है । (The city council has established a map of 1 to 5 lakhs.)
• पहले 13 नगर परिषद थी लेकिन अब 21 कि वृद्धि कर दी गई वर्तमान में 34 नगर परिषद् हो गई । (Earlier there were 13 Nagar Parishads but now there have been 21 Nagar Parishads, at present there are 34 Nagar Parishads.)
• नगर परिषद् सर्वाधिक अजमेर में (2) है । (The city council is maximum (2) in Ajmer.)
• सबसे प्राचीन नगर परिषद अजमेर थी, जो अब नगर निगम बन गई है । (The oldest Municipal Council was Ajmer, which has now become Municipal Corporation.)
• सभापति व उपसभापति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है । ( The election of wholesale and deputy chairman is done indirectly.)
• नगर परिषद् में सरकारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है । (The Government Officer in the Municipal Council is the Chief Executive Officer.)

नगर निगम (Municipal council)

• नगर निगम 5 लाख से अधिक जनसंख्या पर स्थापित है । (Municipal Corporation has established a plant worth more than 5 lakhs.)
• वर्तमान में 7 नगर निगम है । (Presently there are 7 Municipal Corporations.)
• 1.जयपुर (1992) 2. जोधपुर (1992) 3. कोटा (1993) 4. अजमेर (2008) 5.बीकानेर (2008) 6. उदयपुर (2013) 7. भरतपुर (2014) (1. Jaipur (1992) 2. Jodhpur (1992) 3. Kota (1993) 4. Ajmer (2008) 5. Bikaner (2008) 6. UK (2013) 7. Junagadh (2014))
• नगर निगम में मेयर व उपमेयर का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है । (In the Municipal Corporation, the election of mayor and deputy mayor is done in the form of a seal.)
• सरकारी अधिकारी आयुक्त या कमीशनर होते है । (A government official is a commissioner or commissioner.)
• भारत का पहला नगर निगम चेन्नई में हुआ । (The first Municipal Corporation of India took place in Chennai.)
• नगरीय स्थानीय शासन का जनक लार्ड रिपन है । (Lord Ripon is the original master of local government.)
• नगर कि शर्त 5000 जनसंख्या है । (The condition of the city is 5000 maps.)
• जनसंख्या धनत्व 400 प्रति व्यक्ति वर्ग कि.मी है । (Population density 400 people per sq. km. Is.)
• कम से कम 75 प्रतिशत जनसंख्या गैर कृषिगत कार्यों में संलग्न में होनी चाहिए । (At least 75 percent of the population should be engaged in non-agricultural enterprises.)
• राजस्थान में सर्वप्रथम 1951 में नगरपालिका अधिनियम लागू हुआ नियम लागू हुआ है । बाद में 1959 में संशोधित नगरपालिका अधिनियम लागू हुआ है । (The Municipal Act was first implemented in Rajasthan in 1951. Later in 1959 the Mirage Legislation Act came into force.)

राजस्थान का नगरीय स्वशासन के Quiz

Q. राजस्थान की प्रथम नगरपालिका माउण्ट आबू (सिरोही) कब स्थापित की गई ?

Answer :- राजस्थान की प्रथम नगरपालिका माउण्ट आबू (सिरोही) 1864 में स्थापित की गई ।

Q. सभापति व उपसभापति का चुनाव …………………….. रूप से होता है ।

Answer :- सभापति व उपसभापति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है ।

Q. नगर बनने की क्या शर्तें है ?

Answer :- नगर कि शर्त 5000 जनसंख्या हो ।
Rajasthan ka Nagriy Swashasan राजस्थान का नगरीय स्वशासन
LessonLink
  
  
Rajasthan All GKComing Soon
QuizComing Soon
Youtube ChanelClick Here
Facebook GroupClick Here
Whatsapp GroupClick Here

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *