38 Rajasthan ka Pramukh Udyog Best GK

Rajasthan ka Pramukh Udyog (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

  • उद्योगों का घरेलू उत्पाद में (GOP) 28-30 प्रतिशत है ।
  • 1956 से 1961 अर्थात् दूसरी पंचवर्षीय योजना में उद्योगों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई ।
  • 1992 से 1997 अर्थात् आठवीं पंचवर्षीय योजना में उद्योगों पर सर्वाधिक व्यय किया गया ।
  • जब एक नवम्बर 1956 को एकीकरण पूर्ण हुआ उस समय राजस्थान में बृहत् उद्योग 11 थे तथा 207 पंजीकृत फैक्ट्रीयाँ थी ।
  • राजस्थान में सर्वाधिक उद्योग जयपुर में है तथा न्यूनतम उद्योग जैसलमेर व बारां में है ।
  • सर्वाधिक बहुर्राष्ट्रीय कम्प्नियाँ भिवाड़ी (अलवर) में है ।

सीमेन्ट उद्योग

  • सीमेन्ट के निर्माण में मुख्य रूप से चुना पत्थर (लाइमस्टोन) का प्रयोग किया जाता है ।
  • सीमेन्ट उत्पादन में चीन का विश्व में प्रथम तथा भारत का दूसरा स्थान है ।
  • भारत में सर्वाधिक सीमेन्ट उत्पादन राजस्थान में होती है ।
  • राजस्थान का प्रथम सीमेन्ट उद्योग लाखेरी, बुंदी में क्लीक निकसन कम्पनी ने 1915 में स्थापना की ।
  • राजस्थान का दूसरा सीमेन्ट उद्योग जयपुर सीमेन्ट की स्थापना सवाई माधोपुर में 1953 में की ।
  • राजस्थान का सबसे बड़ा सीमेन्ट उद्योग J.K. सीमेन्ट, निम्बाखेड़ा (चित्तौड़गढ़) है । (1974 में)
  • राजस्थान का सबसे छोटा सीमेन्ट उद्योग श्रीराम (कोटा) है ।
  • उत्तरी भारत का सबसे बड़ा सीमेन्ट उद्योग श्री सीमेन्ट उद्योग (ब्यावर) ।
  • सफेद सीमेन्ट का प्रथम व सबसे प्रसिद्ध कारखाना गोटन (नागौर) में है ।
  • सफेद सीमेन्ट का सबसे बड़ा कारखाना खारिया खंगार (जोधपुर) में है ।
  • त्रिशुल छाप सीमेन्ट सवाई माधोपुर की प्रसिद्ध है ।
  • आदित्य सीमेन्ट चितौड़गढ़ की है ।
  • मंगलम सीमेन्ट कोटा की है ।
  • बिरला व्हाईट सीमेन्ट जोधपुर की है ।
  • चेतक सीमेन्ट चितौड़गढ़ की है ।
  • जे. के. व्हाईट सीमेन्ट नागौर की है ।
  • बिनानी सीमेन्ट सिरोही की है ।
Rajasthan ka Pramukh Udyog राजस्थान के प्रमुख उद्योग सीमेन्ट उद्योग

सूती वस्त्र उद्योग

  • कृषि पर आधारित सबसे बड़ा उद्योग सूती वस्त्र उद्योग है ।
  • विश्व का सबसे संगठित उद्योग है तथा सर्वाधिक रोजगार देने वाला उद्योग है ।
  • सबसे प्राचीन उद्योग सूती वस्त्र उद्योग है ।
  • एकीकरण के समय 7 सुती वस्त्र उद्योग थे ।
  • वर्तमान में 23 सुती वस्त्र उद्योग है तथा सर्वाधिक सुती वस्त्र उद्योग भीलवाड़ा में (7) है ।
  • राजस्थान का प्रथम सुती वस्त्र उद्योग दी कृष्णा सुती मील ब्यावर (अजमेर) में है ।
  • इसकी स्थापना दामोदर दास राठी व श्याम कृष्ण वर्मा ने संस्थापक 1889 में की ।

दूसरी सुती मील

  • एडवर्ड सुती मील ब्यावर (अजमेर) 1906 में

तीसरी सुती मील

  • महालक्ष्मी सुती मील ब्यावर (अजमेर) 1925 में ।
  • सबसे बड़ी सुती मिल महाराजा उम्मेदसिंह सुती मील (पाली)
  • भीलवाड़ा को वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा दिया गया है ।
  • राजस्थान का प्रथम कम्प्युटर एडेड डिजायन सेन्टर भीलवाड़ा में स्थापित किया गया है ।
  • राजस्थान का मेनचेस्टर भीलवाड़ा को कहा जाता है ।
  • आधुनिक राजस्थान का मेनचेस्टर भिवाड़ी (अलवर) को कहते है ।
  • भारत का मेनचेस्टर अहमदाबाद (गुजरात) को कहते है ।
  • उतरी भारत का मेनचेस्टर कानपुर (उतर प्रदेश) को कहते हैं ।
  • भारत की वस्त्र राजधानी मुम्बई कहलाती है ।
  • दक्षिण भारत का मेनचेस्टर : – कोयम्बटूर (तमिलनाडू)
  • भारत को बोस्टन : – अहमदाबाद

चीनी उद्योग

  • भारत में सर्वाधिक चीनी का उत्पादन उतर प्रदेश में होता है ।
  • एकीकरण के समय 2 व वर्तमान मे 3 चीनी उधोग है ।

राजस्थान का प्रथम चीनी उद्योग : –                      

  • दी मेवाड़ शुगर मील भोपालसागर (चितौड़गढ़) में ।
  • 1932 में स्थापित हुई, यह निजी क्षेत्र में स्थापित है ।

दी गंगानगर शुगर मील

  • दी गंगानगर शुगर मील दूसरी चीनी उद्योग है ।
  • गंगानगर में 1937 में दी गंगानगर शुगर मील की स्थापित है ।
  • 1956 में इसे सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल किया गया ।
  • इस मील के अधीन धौलपुर की दी हाईटेक प्रिसीजन ग्लास फैक्ट्री है जहाँ शराब की बोतले बनाई जाती है ।

केशोरायपाटन शुगर मील (बूँदी) स्थापना-1965

  • तीसरी चीनी उद्योग सहकारी क्षेत्र की शुगर मील है ।
  • चीनी का उद्योग ऐसा उद्योग है जो तीनों क्षेत्रों में स्थापित है ।
  • यह उद्योग कृषि में दुसरा सबसे बड़ा उद्योग है ।

ऊन उद्योग

  • भारत में सर्वाधिक ऊन उत्पादन (40 प्रतिशत) राजस्थान में होता है ।
  • पीली ऊन पाली की प्रसिद्ध है ।
  • एशिया की सबसे बड़ी ऊन मण्ड़ी बीकानेर में स्थित है ।
  • ऊन विशलेषण परियोगशाला बीकानेर में स्थित है । तथा स्टेट वूलन मील बीकानेर में स्थित है ।
  • न्द्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर में है ।
  • भारतीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र अविकानगर (टोंक) में स्थित है ।
  • विदेशी आयात – निर्यात संस्थान कोटा में स्थित है ।
  • सर्वाधिक ऊनी वस्त्र का निर्माण भीलवाड़ा में होता है ।

नमक उद्योग

  • राजस्थान भारत के कुल नमक उत्पादन का 10 प्रतिशत उत्पादन करता है ।
  • भारत के नमक उत्पादन का 8.7 प्रतिशत सांभर झील से उत्पादित होता है ।
  • नमक उत्पादन में राजस्थान का भारत में चौथा स्थान है । प्रथम स्थान गुजरात, द्वितीय स्थान महाराष्ट्र तृतीय स्थान तमिल्लनाडू का है ।
  • झीलों से नमक उत्पादन में राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है ।

काँच उद्योग

  • सर्वाधिक काँ उद्योग धौलपुर में होता है । तथा दी हाईटैक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री धौलपुर में है ।
  • दी सेमकोर ग्लास फेक्ट्री कोटा में है । यहाँ टी.वी. की पिक्चर ट्यूब बनाई जाती है ।
  • किशनगढ़ (अजमेर) में काँच से निर्मित पहली हवाई पट्टी बनाई गई है ।
  • सेन्ट गोबेन ग्लास फैक्ट्री अलवर में है ।

वनस्पति घी उद्योग

  • प्रथम वनस्पति घी उद्योग 1964 में भीलवाड़ा में स्थापित किया गया है ।
  • देशी घी की सबसे बड़ी मण्डी जोधपुर में है ।
  • वीर बालक छाप वाला वनस्पति घी जयपुर का प्रसिद्ध है ।
  • ईजन छाप वाला वनस्पति घी भरतपुर का प्रसिद्ध है ।
  • केसरी वनस्पति घी चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा का प्रसिद्ध है ।
LessonLink
37 Rajasthan Ke Pramukh Shilalekha Best NotesClick Here
39 Rajasthan ka Nagriy Swashasan Best NotesClick Here
Rajasthan All GKComing Soon
QuizComing Soon
Youtube ChanelClick Here
Facebook GroupClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *