August 2022

Geography of India and the World 005

प्रश्न :- खार्तुम में किन दो नदियों का संगम होता है ? उत्तर :- नील व श्वेत नदियों का ।
प्रश्न :- लौह-अयस्क की खानों के लिए मशहूर कुन्द्रेमुख किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- कर्नाटक में ।
प्रश्न :- नियाग्रा जलप्रपात किन दो देशों की विभाजित करता है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाड़ा को ।

Geography of India and the World 004

प्रश्न :- क्रीटैशियस युग में स्थल के दो भाग थे, उत्तरी ध्रुव के पास का स्थल भाग लारेशिया लैड कहलाता था, दक्षिणी भाग क्या कहलाता था ? उत्तर :- गोंडवाना लैंड ।
प्रश्न :- चिल्का झील किस प्रकार का झील है ? उत्तर :- लैंगूर झील ।
प्रश्न :- मालागासी, सोकोत्रा, जंजीबार और कोमोरो किस महासागर के द्वीप है ? उत्तर :- हिन्दमहासागर के ।
प्रश्न :- गल्फ स्ट्रीम गर्म जलधारा तथा लेब्राडोर की ठण्डी जलधारा का मिलन स्थान है ? उत्तर :- न्यूफाउण्ड लैण्ड ।

Geography of India and the World 003

भारत के रुपनारायणपुर किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है ? उत्तर :- केबल उद्योग (Cable Industries) के लिए ।
प्रश्न :- मकर संक्रांति के समय सूर्य किस पर सीधा चमकता है ? उत्तर :- मकर रेखा पर ।
प्रश्न :- विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर ग्रीष्मकाल में दिन की अवधि में बना परिवर्तन होता है ? उत्तर :- वृद्धि होती है । ।
प्रश्न :- एशिया का मृत सागर (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है ? उत्तर :- रिफ्ट घाटी ।

Geography of India and the World 002

Geography of India प्रश्न :- महाबलेश्वर किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में ।
प्रश्न :- भारत का कौनसा स्थान भूमध्यरेखा के निकटतम स्थित है ? उत्तर :- इन्दिरा पाइण्ट ।
प्रश्न :- कावेरी नदी किन राज्यों में होकर बहती है ? उत्तर :- केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में होकर ।
प्रश्न :- काली और तिस्ता नदियों के बीच कौनसा हिमायली भाग पड़ता है ? उत्तर :- नेपाल हिमालय ।

Geography of India and the World 001

प्रश्न :- अफ्रीका के उत्तमाशा अन्तरीप (Cape of Good Hope) की खोज का श्रेय किस नाविक को दिया जाता है ? उत्तर :- बार्थोलोम्यू डियाज को ।
प्रश्न :- विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ? उत्तर :- अरब (क्षेत्रफल 32,50,000 वर्ग किमी) है । ।

History of Modern India Part 010

History of Modern India Part 010 प्रश्न :- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान कुख्यात सेलुलर जेल कहाँ पर स्थित है ? उत्तर :- अण्डमान में । प्रश्न :- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान कुख्यात सेलुलर जेल कहाँ पर स्थित है ? उत्तर :- अण्डमान में ।

History of Modern India Part No 009

प्रश्न :- क्रान्तिकारी युगान्तर दल के नेता थे ? उत्तर :- जतीन्द्रनाथ मुखर्जी ।
प्रश्न :- अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था ? उत्तर :- फैजाबाद में ।
प्रश्न :- “राष्ट्रीयता एक धर्म है, जो ईश्वर से प्राप्त होता है ।” यह किसका कथन है ? उत्तर :- अरविन्द घोष का ।
प्रश्न :- प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे ।

History of Modern India Part No 007

प्रश्न :- 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक क्या था ? उत्तर :- कमल और रोटी ।
प्रश्न :- 1900 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से बोलने वाली प्रथम महिला कौन थी ? उत्तर :- श्रीमती कमला गांगुली ।
प्रश्न :- 1917 के कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में अध्यक्ष कौन था ? उत्तर :- एनी बेसेन्ट ।
प्रश्न :- सरोजिनी नायडू कांग्रेस अध्यक्ष कब और किस अधिवेशन में बनी ? उत्तर :- :-1925, कानपुर अधिवेशन में ।
प्रश्न :- कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ? उत्तर :- एनी बेसेन्ट ।

History of Modern India Part No 008

प्रश्न :- अंग्रेजी शासनकाल में भारत के ‘आर्थिक दोहन’ (Economic Drain) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ने ।
प्रश्न :- बंग-भंग विरोधी आन्दोलन किस तिथि से प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- 7 अगस्त, 1905 से 16 अक्टूबर, 1905 ।
प्रश्न :- अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल योगदान के लिए ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि किसे प्राप्त हुई ? उत्तर :- मैथिलीशरण गुप्त को ।
प्रश्न :- गुरुवायूर सत्याग्रह के लिए किस नेता ने आमरण अनशन किया था ? उत्तर :- के॰ कलप्पण ने ।

History of Modern India आधुनिक भारत का इतिहास

History of Modern India Part 6 best Notes

• प्रश्न :- 1857 के राष्ट्रीय विप्लव को कुचलने में भारत की पड़ोसी किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की सहायता की थी ? उत्तर :- नेपाल ने ।
• प्रश्न :- कांग्रेस ने गोलमेज सम्मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया ? उत्तर :- पहली और तीसरी बैठक में ।
• प्रश्न :- वर्ष 1937 में जन जागरण मंच (Mass Awakening League) की स्थापना किस राज्य में की गई थी ? उत्तर :- मैसूर राज्य में ।
• प्रश्न :- भारत के पूँजीपति की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था ? उत्तर :- टाटा ने ।
• प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 किस दिन प्रभावी हुआ ? उत्तर :- 15 अगस्त, 1947 को ।
• प्रश्न :- किसान दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ? उत्तर :- 23 दिसम्बर को ।