History of Modern India आधुनिक भारत का इतिहास

History of Modern India Part 6 best Notes

आधुनिक भारत का इतिहास

History of Modern India Part No 006

  • प्रश्न :- 1857 के राष्ट्रीय विप्लव को कुचलने में भारत की पड़ोसी किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की सहायता की थी ? उत्तर :- नेपाल ने ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस ने गोलमेज सम्मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया ? उत्तर :- पहली और तीसरी बैठक में ।
  • प्रश्न :- वर्ष 1937 में जन जागरण मंच (Mass Awakening League) की स्थापना किस राज्य में की गई थी ? उत्तर :- मैसूर राज्य में ।
  • प्रश्न :- भारत के पूँजीपति की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था ? उत्तर :- टाटा ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 किस दिन प्रभावी हुआ ? उत्तर :- 15 अगस्त, 1947 को ।
  • प्रश्न :- किसान दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ? उत्तर :- 23 दिसम्बर को ।
  • प्रश्न :- बम्बई में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई ? उत्तर :- 1929 में ।
  • प्रश्न :- तिलक ने यह उद्घोषणा कब की कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा ? उत्तर :- 1916 में ।
  • प्रश्न :- मंगल पाण्डे, जिसने अकेले ही अंग्रेजों की खिलाफत की थी, किस ब्रिटिश इण्डियन सेना से सम्बन्धित था ? उत्तर :- बैरकपुर में स्थित 34 नेटिव इनफैट्री से ।
  • प्रश्न :- 1857 की क्रांति के समय गर्वनर जनरल कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड केनिंग ।
  • प्रश्न :- 1857 की क्रांति के सम्बन्ध में ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ (The Great Revolt) नामक पुस्तक किसने लिखी हैं ? उत्तर :- अशोक मेहता ने ।
  • प्रश्न :- 1857 में इलाहबाद में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ? उत्तर :- लियाकत अली ने ।
  • प्रश्न :- किसान, विद्यार्थी तथा मजदूर किस आन्दोलन की रीढ़ बने ? उत्तर :- भारत छोड़ो (Quit India) आन्दोलन की ।
  • प्रश्न :- अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने ।
  • प्रश्न :- खेड़ा आन्दोलन क्या था । खेड़ा के किसानों ने महात्मा गाँधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में कर भुगतान न करने का अभियान चलाया । ।
  • प्रश्न :- रॉलेट एक्ट के विरोध में लगान न देने का आन्दोलन चलाने का सुझाव किसने दिया था ? उत्तर :- स्वामी ऋद्धानन्द ने ।
  • प्रश्न :- कैबिनेट मिशन प्लान के अन्तर्गत अन्तरिक्ष सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई ? उत्तर :- जवाहरलालन नेहरू के नेतृत्व में ।
  • प्रश्न :- ‘विद्रोही’ कविता की रचना किसने की थी ? उत्तर :- काजी नजरुल इस्लाम ने ।
  • प्रश्न :- ‘पूर्ण स्वराज दिवस’ (Complete Independence Day) सर्वप्रथम कब मनाया गया ? उत्तर :- 26 जनवरी, 1930 को, ।
  • प्रश्न :- “हम ब्रिटेन की तबाही की कीमत पर भारत की स्वतंत्रता नहीं चाहते हैं ।”, यह कथन किसका हैं ? उत्तर :- महात्मा गाँधी का ।
  • प्रश्न :- दिल्ली दरबार में महारानी विक्टोरिया को ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि दी गई, उस भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड लिटन ।
  • प्रश्न :- नील दर्पण नाटक किसने, कब और किस उद्देश्य से लिखा ? उत्तर :- दीनबन्धु मित्रा ने 1860 में यूरोपियन नील खेत के मालिकों द्वारा बंगाल के खेतिहरों का उत्पीड़न दिखाने के उद्देश्य से लिखा था ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था ? “इतने समय से करोड़ों लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मैं हर व्यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ, जिन्होंने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नहीं किया ।” ? उत्तर :- स्वामी विवेकानन्द ने ।
  • प्रश्न :- पेरियार के नाम से कौन प्रसिद्ध थे ? उत्तर :- ई॰वी॰ रामास्वामी नायंकर ।
  • प्रश्न :- ‘गुलामगीरी’ की पुस्तक कब और किसने लिखी ? उत्तर :- 1872 में, ज्योतिबा फुले ने ।
  • प्रश्न :- तमिल पत्रिका ‘कुडी अरासू’ की स्थापना किसके द्वारा की गयी ? उत्तर :- ई॰ वी॰ रामास्वामी नायकर द्वारा ।
  • प्रश्न :- महाराष्ट्र का कौनसा सामाजिक धार्मिक सुधारक लोकहितवादी के नाम से प्रसिद्ध हुआ ? उत्तर :- गोपाल हरि देशमुख ।
  • प्रश्न :- शुद्धि आन्दोलन किस संस्था ने प्रारम्भ किया था ? उत्तर :- आर्य समाज ने ।
  • प्रश्न :- लंदन में हुई ‘गोल मेज कान्फ्रेंस’ के तीनों अधिवेशनों में कौन भारतीय नेता उपस्थित रहा ? उत्तर :- डॉ॰ बी॰ आर॰ अम्बेडकर ।
  • प्रश्न :- काँग्रेस अधिवेशन के बारे में यह किसने कहा था कि ‘यदि हम वर्ष में एक बार मेढ़क की भाँति टर्रायें तो हमें कुछ नहीं मिलेगा ।’ ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ने ।
  • प्रश्न :- रॉयल गढ़वाल राइफल्स के सैनिकों ने कहाँ निहत्थी भीड़ पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था ? उत्तर :- पेशावर में ।
  • प्रश्न :- किस अधिवेशन में उदारवादी और उग्रवादी दलों में समझौता हुआ ? उत्तर :- लखनऊ अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ब्रिटिश समिति ने भारतीय मामलों से अंग्रेजों को अवगत कराने के लिए कौनसी साप्ताहिक पत्रिका निकाली ? उत्तर :- इण्डिया ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में बिहार में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- कुँवर सिंह ने ।
  • प्रश्न :- यह किसका कथन हैं “कांग्रेस की आवाज जनता की आवाज नहीं हैं ।” ? उत्तर :- फिरोजशाह मेहता ने ।
  • प्रश्न :- यह किसका कथन हैं “इस विशाल देश में कोई प्रगति सम्भव नहीं है जब तक कि हिन्दू तथा मुसलमान दोनों मिलकर एक न हो जाएं ।” ? उत्तर :- एम॰जी॰ रानाडे ने ।
  • प्रश्न :- पूना समझौते का प्रमुख लक्ष्य क्या था ? उत्तर :- निचली जातियों का पृथक् प्रतिनिधित्व ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गाँधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्बई में गिरफ्तार करने की योजना को क्या नाम दिया ? उत्तर :- आपरेशन जीरो आवर ।
  • प्रश्न :- 1889 में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था ? उत्तर :- मिर्जा गुलाम अहमद ।
  • प्रश्न :- कौनसा विद्रोह 1816 में प्रारम्भ हुआ तथा 1932 तक चला ? उत्तर :- कोल विद्रोह ।
  • प्रश्न :- पूर्ण स्वतंत्रता के लिए कांग्रेस का प्रस्ताव किस वायसराय के कार्यकाल में पारित किया गया ? उत्तर :- लॉर्ड वेवेल के शासनकाल में ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी के लिए किसने कहा था वह ‘अर्धनग्न फकीर’ है ? उत्तर :- विन्स्टन चर्चिल ने ।
  • प्रश्न :- सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड हार्डिंग्ज द्वितीय ।
  • प्रश्न :- ‘भारतीय स्वतंत्रता लीग’ का गठन किसने किया ? उत्तर :- सुभाषचन्द्र बोस तथा जवाहरलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- 1920 ई॰ में आर्य समाज ने किसके नेतृत्व में शुद्धि आन्दोलन चलाया ? उत्तर :- स्वामी श्रद्धानन्द के नेतृत्व में ।
  • प्रश्न :- शरत् चन्द्र चटर्जी की किस पुस्तक के अत्यन्त लोकप्रिय होने के कारण उसके प्रकाशन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया ? उत्तर :- पाथेरदावी ।
  • प्रश्न :- 1931 ई॰ में बने भारतीय ट्रेड यूनियन संघ के प्रमुख नेता थे ? उत्तर :- एम॰ एन॰ जोशी, वी॰वी॰ गिरी तथा मृणाल क्रान्ति बोस ।
  • प्रश्न :- प्रथम भारतीय जो भारतीय सिविल सेवा (ICS) में सफल हुए ? उत्तर :- सत्येन्द्र नाथ टैगोर (1863 ई॰ में) ।
  • प्रश्न :- अंग्रेज कब से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरोधी हो गए ? उत्तर :- 1887 ई॰ से ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध आरम्भ किए हुए आन्दोलन के समय ।
  • प्रश्न :- दिल्ली षडयंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी ? उत्तर :- दीनानाथ के द्वारा ।
  • प्रश्न :- भारत में पूँजीपतियों की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था ? उत्तर :- टाटा ने ।
  • प्रश्न :- “1857 का विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था, क्योंकि इसका स्वरूप राष्ट्रीय था ।” यह उक्ति किस इतिहासकार की है ? उत्तर :- अशोक मेहता को ।
  • प्रश्न :- लन्दन में द्वितीय गोलमेज सम्मलेन का आयोजन किस भवन में किया गया था ? उत्तर :- सेंट जेम्स पैलेस में ।
  • प्रश्न :- भारत में मुसलमानों के आधुनिकीकरण का कार्य किसने प्रारम्भ किया था ? उत्तर :- सर सैयद अहमद खाँ ने ।
  • प्रश्न :- भारत की स्वतंत्रता के समय महात्मा गाँधी कांग्रेस में किस पद पर थे ? उत्तर :- कांग्रेस के सदस्य भी नहीं थे ।
  • प्रश्न :- सरदार वल्लभ भाई पटेल का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य क्या रहा ? उत्तर :- देशी राज्यों का विलय ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम लीग की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड मिनटो ।
History of Modern India आधुनिक भारत का इतिहास
  • प्रश्न :- यह कथन किसका है कि स्वाधीनता हमारा लक्ष्य है और हिन्दुत्व ही हमारी यह आकांक्षापूरी कर सकता है ? उत्तर :- अरविन्द घोष का ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम लीग के अधिवेशन में किस कांग्रेस नेता ने भाग लिया था ? उत्तर :- पं॰ मदन मोहन मालवीय ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था कि गाँधी मर सकते हैं, परन्तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा । ? उत्तर :- कराँची अधिवेशन (1931) में ।
  • प्रश्न :- स्वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ।
  • प्रश्न :- तिलक के देहावसान के अवसर पर किसने कहा था ‘मेरा सबसे मजबूत बचाव चला गया ।’? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।
  • प्रश्न :- नायक विद्रोह कहाँ हुआ था ? उत्तर :- बंगाल में ।
  • प्रश्न :- कूकी विद्रोह करने वाली कूकी जनजाति कहाँ की थी ? उत्तर :- मणिपुर की ।
  • प्रश्न :- कौनसा राज्य अंग्रेजों के लिए ‘दुधारू गाय’ कहलाता था ? उत्तर :- अवध ।
  • प्रश्न :- दांडी जहाँ महात्मा गाँधी ने अपनी 241 मील की पैदल यात्रा समाप्त की थी, गुजरात के किस जनपद में है ? उत्तर :- भुज जनपद में ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को कौनसी उपाधि दी थी, जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था ? उत्तर :- केसर-ए-हिन्द की उपाधि ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ (Quit India) प्रस्ताव किस अधिवेशन मे तथा कब पारित किया ? उत्तर :- वर्धा अधिवेशन, 1942 में ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘चार्टर ऑफ स्लेवरी’ (Charter of Slavery) किसने कहा था ? उत्तर :- पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- 1866 में लन्दन में ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन (East India Association) की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- दादाभाई नौरोजी ने ।
  • प्रश्न :- 26 जुलाई, 1876 को बंगाल में स्थापित ‘इण्डियन एसोसिएशन’ (Indian Association) के प्रमुख सदस्य थे ? उत्तर :- आनन्द मोहन बोस तथा सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ।
  • प्रश्न :- कैबिनेट मिशन प्लान (1946) के अनुसार जुलाई 1946 में चुनाव किसका निर्माण करने के लिए हुए थे ? उत्तर :- संविधान सभा (Constituent Assembly) बनाने के लिए ।
  • प्रश्न :- 1815 में ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- राजा राममोहन राय ने ।
  • प्रश्न :- 1856 में बाल गंगाधर तिलक (लोकमान्य तिलक) का जन्म कहाँ हुआ था ? उत्तर :- रत्नागिरि (महाराष्ट्र) में ।
  • प्रश्न :- अंग्रेजी साप्ताहिक ‘न्यू इण्डिया’ का प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया था ? उत्तर :- बिपिनचन्द्र पाल ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत का संविधान निर्माण करने की आधिकारिक माँग ब्रिटिश सरकार के समक्ष रखी, जिसे किस रूप में स्वीकार कर लिया गया ? उत्तर :- 1940 के अगस्त ऑफर के रूप में ।
  • प्रश्न :- विनोबा भावे ने भूदान आन्दोलन कहाँ से शुरू किया था ? उत्तर :- नलगोंडा से ।
  • प्रश्न :- किस स्थान पर महात्मा गाँधी ने अपना अन्तिम उपवास किया ? उत्तर :- दिल्ली ।
  • प्रश्न :- अखिल भारतीय राजनीति में गाँधीजी का पहला साहसिक कदम क्या था ? उत्तर :- चम्पारण आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- भारत की स्वाधीनता के समय क्या महात्मा गाँधी कांग्रेस के सदस्य थे ? उत्तर :- नहीं ।
  • प्रश्न :- भारतीय मुसलमान सामान्य रूप से उग्रवादी आन्दोलन की ओर आकर्षित क्यों नहीं हुए ? उत्तर :- उग्रवादियों की हिन्दू अतीत का राग अलापने की नीति के कारण ।
  • प्रश्न :- भारत के स्वातंत्र्य प्राप्ति के पश्चात् किसने सुझाव दिया था कि “अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए ।” ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।
  • प्रश्न :- ‘इंडिपेंडेस फॉर इण्डिया लीग’ की स्थापना किसके विरोध में की गई थी ? उत्तर :- नेहरू रिपोर्ट के ।
  • प्रश्न :- चम्पारण संघर्ष में किन नेताओं ने प्रमुखत: महात्मा गाँधी का साथ दिया था ? उत्तर :- राजेन्द्र प्रसाद तथा अनुग्रह नारायण सिन्हा ने ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्रता आन्दोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का पहला महत्वपूर्ण साहसिक कार्यबर्रा डकैती माना जाता है, यह स्थान कहाँ था ? उत्तर :- पूर्वी बंगाल में ।
  • प्रश्न :- किस विधेयक को ‘भारतीय गुलामी विधेयक नं॰ 1’ कह कर पुकारा गया ? उत्तर :- सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक को ।
  • प्रश्न :- प्रखर राष्ट्रवादी अहरार आन्दोलन किन प्रमुख नेताओं ने प्रारम्भ किया ? उत्तर :- मौलाना मोहम्मद अली, हकीम अजमल खाँ, मजहर-उल-हक ने ।
  • प्रश्न :- तेभागा कृषक आन्दोलन किस प्रान्त में हुआ था ? उत्तर :- बंगाल में ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- अलीगढ़ आन्दोलन के जन्मदाता कौन थे ? उत्तर :- सर सैयद अहमद खाँ ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की माँग सबसे पहले कब की थी ? उत्तर :- 1940 में ।
  • प्रश्न :- 1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा किस नेता को हुई थी ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक को ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने प्रथम-नागरिक अवज्ञा आन्दोलन (Civil Disobedience Movement) किस घटना के पश्चात् प्रारम्भ किया था ? उत्तर :- रौलेट एक्ट के पश्चात् ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड हार्डिंग पर किस क्रान्तिकारी ने बम फेंका था ? उत्तर :- रासबिहारी बोस ने ।
  • प्रश्न :- प्रथम विश्वयुद्ध में सैनिक विप्लव की तैयारी की सूचना अंग्रेजों को देने वाला देशद्रोही कौन था ? उत्तर :- कृपाल सिंह ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन का कार्यक्रम कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वीकार किया गया था ? उत्तर :- कलकत्ता अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- 13 मार्च, 1940 को क्रान्तिकारी ऊधम सिंह ने जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड से सम्बन्धित किस अंग्रेज की हत्या की थी ? उत्तर :- माइकल ओ डायर की ।
  • प्रश्न :- जब दिल्ली दरबार में महारानी विक्टोरिया को ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सुशोभित किया गया था, उस समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड लिटन ।
  • प्रश्न :- किस स्वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्ट्रल जेल में 1908 ई॰ में फांसी दी गई ? उत्तर :- खुदीराम बोस को ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ (Day of Deliverance) कब मनाया ? उत्तर :- जब कांग्रेस सरकार ने त्यागपत्र दिया ।
  • प्रश्न :- वी॰डी॰ सांवरकर को किस केस में फंसाया गया था ? उत्तर :- नासिक षडयंत्र केस में ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश पार्लियामेंट के किस अधिनियम के अन्तर्गत क्वीन विक्टोरिया ने ‘भारत की साम्राज्ञी’ (Empress of India) की उपाधि ग्रहण की ? उत्तर :- द रॉयल टाइटिल्स अधिनियम 1876 के अन्तर्गत ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह को सर्वप्रथम किसने Organised War For National Independence कहा ? उत्तर :- वी॰डी॰ सांवरकर ने ।
  • प्रश्न :- ‘बंगदर्शन’ किसका प्रमुख समाचार-पत्र था ? उत्तर :- बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय का ।
  • प्रश्न :- 1905 में भारत सेवक समाज (Servants of Indian Society) की स्थापना किसने की ? उत्तर :- गोपाल कृष्ण गोखले ने ।
  • प्रश्न :- बारीन्द्र कुमार घोष तथा भूपेन्द्रनाथ दत्ता ने कौनसा समाचार-पत्र प्रकाशित किया था ? उत्तर :- युगान्तर (1906 में) ।
  • प्रश्न :- गणेश सांवरकर (Ganesh Savarkar) तथा अवन्त कान्हारे (Anant Kanhare) किस षड्यंत्र से सम्बन्धित थे ? उत्तर :- नासिक षड्यंत्र (Nasik Conspiracy)) ।
  • प्रश्न :- गदर आन्दोलन (Gadar Movement) का प्रमुख देश कौनसा था ? उत्तर :- – अमरीका ।
  • प्रश्न :- किस व्यापारी के मुकदमे के सम्बन्ध में महात्मा गाँधी 1893 में दक्षिण अफ्रीका गए थे ? -अब्दुल्ला सेठ के मुकदमे में ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था ‘I am with you whole heartedly and in terms of culture I am one of you’ ? उत्तर :- एनीबेसेंट (Annie Besant) ने ।
  • प्रश्न :- चापेकर बन्धुओं ने किन दो अंग्रेज अफसरों की हत्या कर दी थी ? उत्तर :- रैण्ड (Rand) लेफ्टी आयर्स्ट (Lt॰ Ayrst) की ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस की पूरी वर्किंग कमेटी व अन्य कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर कांग्रेस को गैर-कानूनी संगठन कब घोषित किया गया ? उत्तर :- 9 अगस्त, 1942 को ।
  • प्रश्न :- 9 नवम्बर, 1942 को किस नेता ने हजारीबाग जेल से भागकर नेपाल में केन्द्रीय एक्शन कमेटी बनाकर आजाद दस्तों का गठन किया ? उत्तर :- जयप्रकाश नारायण ने ।
  • प्रश्न :- ‘फारवर्ड ब्लॉक’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- सुभाषचन्द्र बोस ने ।
  • प्रश्न :- मार्च 1922 में पण्डित मोतीलाल नेहरू तथा देशबन्धु चितरंजन दास ने किस दल की स्थापना की थी ? उत्तर :- स्वराज दल की ।
  • प्रश्न :- बारदोली किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ।
  • प्रश्न :- पेशावर केस (1922-23), कानपुर केस (1924) तथा मेरठ केस (1929-33) द्वारा किस आन्दोलन का दमन किया गया ? उत्तर :- कम्युनिस्ट आन्दोलन का ।
  • प्रश्न :- अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए मद्रास प्रान्त में त्रिचनापल्ली से वेदरनियम तक की पद यात्रा किसके नेतृत्व में आयोजित की गई थी ? उत्तर :- चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य के नेतृत्व में ।
  • प्रश्न :- संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्बर, 1946 को हुई थी । इसकी अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- सच्चिदानन्द सिन्हा ने ।

History of Modern India

NCERT Class 6 Sanskrit National Councial of Educational Research & Training

History of Modern india

Spread the love

1 thought on “History of Modern India Part 6 best Notes”

  1. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *