Indian Economy GK in hindi Part 004

भारत व विश्व का भूगोल

Indian Economy GK in hindi Part 004

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Economy of India का भाग Economy of India Part 004 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Economy of India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Economy of India Part 004 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 004 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Pre-Exam Economy of India Part Questions and Answers

  • प्रश्न :- राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- दिल्ली में  ।
  • प्रश्न :- उत्तरप्रदेश का निर्यात प्रसंस्करण केन्द्र कहाँ स्थित है ? उत्तर :- नोएडा में  ।
  • प्रश्न :- भारत में जनसंख्या वृद्धि के संदर्भ में ‘महान विभाजक वर्ष’ (Year of Great Divide) है ? उत्तर :- 1921  ।
  • प्रश्न :- भारत में गरीबी के बारे में अपवाह सिद्धान्त (Drain Theory) सम्बन्धित है ? उत्तर :- वी॰ के॰ आर॰ वी॰ राव से  ।
  • प्रश्न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगिकीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गया ? उत्तर :- सातवीं अनुसूची में  ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवी पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया है ? उत्तर :- स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में  ।
  • प्रश्न :- चक्रीय बेरोजगारी से क्या तात्पर्य है ? उत्तर :- व्यापार चक्रों के कारण उत्पन्न हुई बेरोजगारी  ।
  • प्रश्न :- भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग से किन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है ? उत्तर :- मिश्रित अर्थव्यवस्था  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार द्वारा ‘प्लानिंग कमीशन’ की स्थापना किस वर्ष की गई ? उत्तर :- 1950 में  ।
  • प्रश्न :- ‘निर्धनता के दुष्चक्र’ की संकल्पना किस अर्थशास्त्री के नाम के साथ जुड़ी है ? उत्तर :- रैगनर नर्क्स  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय आय के प्रदर्शन का सबसे विश्वसनीय आधार है ? उत्तर :- साधन लागत पर NNP  ।
  • प्रश्न :- अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून ने 40 वर्ष से कम आयु के विश्व के 40 सर्वाधिक धनवान व्यक्तियों की सूची में भारत के एकमात्र किस व्यक्ति को आठवाँ स्थान प्रदान किया है ? उत्तर :- आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम् बिड़ला को  ।
  • प्रश्न :- अर्थशास्त्र का वर्ष 2002 को नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? उत्तर :- डेनियल काहनमैन व वरनॉल एल॰ स्मिथ को संयुक्त रूप से  ।

Economy of India of GK for RPSC Second Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- निजी क्षेत्र की कौनसी कम्पनी ब्रिक्री व शुद्ध लाभ, दोनों ही दृष्टियों से देश की सबसे बड़ी कम्पनी है ? उत्तर :- रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड  ।
  • प्रश्न :- भारतीय अर्थव्यवस्था में कौनसा क्षेत्र ‘बचत-बाहुल्य’ (Saving Surplus) क्षेत्र है ? उत्तर :- घरेलू क्षेत्र  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में Hedging का अर्थ है ? उत्तर :- विदेशी विनिमय जोखिम से बचाव करना  ।
  • प्रश्न :- भारतीय बाजारों में ‘पीटर इंग्लैण्ड’ ब्रांड नाम से उपलब्ध हैं ? उत्तर :- कमीजें  ।
  • प्रश्न :- भारत में औद्योगिक रुग्णता की समस्या के समाधान का उत्तरदायित्व किस संस्था को सौंपा गया है ? उत्तर :- औद्योगिक एवं वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR)  ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक द्वारा बैंको को बेचे जाने वाले सरकारी बॉण्डों व प्रतिभूतियों (पुनर्खरीद समझौते के तहत) पर अदा की जाने वाली ब्याज दर को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- रेपो दर  ।
  • प्रश्न :- ‘रिसर्जेन्ट इण्डिया बॉण्ड योजना’ तथा ‘इण्डिया मिलेनियम डिपॉजिट योजना’ किस बैंक ने प्रारम्भ की थी ? उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)  ।
  • प्रश्न :- निजी क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले बैंक के प्रमोटरों का अंशदान किसी भी समय पर बैंक की चुकता पूँजी का न्यूनतम कितने प्रतिशत रखा गया है ? उत्तर :- 40 प्रतिशत  ।
  • प्रश्न :- महलनोबिस अथवा नेहरू- महलनोबिस कूटनीति (Strategy) पर भारत की किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप आधारित है ? उत्तर :- द्वितीय पंचवर्षीय योजना  ।
  • प्रश्न :- अदृश्य बेरोजगार (Disguised Unemployed) व्यक्तियों की सीमान्त उत्पादकता प्राय: कैसी होती है ? उत्तर :- शून्य अथवा ऋणात्मक  ।
  • प्रश्न :- जब सीमान्त आगम शून्य होता है तो माँग की लोच कितनी होगी ? उत्तर :- ईकाई के बराबर  ।

Economy of India of Important GK for RPSC First Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- दास कैपीटल (Das Kapital) के लेखक कौन है ? उत्तर :- कार्ल मार्क्स  ।
  • प्रश्न :- ‘बड़ा धक्का अथवा प्रयास’ सिद्धान्त (The Big Push Equilibrium Trap) किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है ? उत्तर :- रोजेन्स्टीन रोडान थीसस  ।
  • प्रश्न :- सन्तुलित वृद्धि के सिद्धान्त (The Doctrine of Balanced growth) का समर्थन किया है ? उत्तर :- रोजेन्स्टीन रोडाल, रेगनर नर्क्स तथा आर्थर लुइस ने  ।
  • प्रश्न :- भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का विकास किस रणनीति पर आधारित था ? उत्तर :- महालनोबिस रणनीति पर  ।
  • प्रश्न :- सातवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के किस क्षेत्र को सर्वोच्च वरीयता प्रदान की गई थी ? उत्तर :- ऊर्जा क्षेत्र को  ।
  • प्रश्न :- : पूँजी निर्माण के तीन चरण कौन से हैं ? उत्तर :- बचत का सृजन, बचतों का संघटन तथा वास्तविक निवेश ।
  • प्रश्न :- ‘अराविका’ एवं ‘रोबुस्टा’ किसकी दो प्रमुख स्पीशीज है ? उत्तर :- कॉफी की  ।
  • प्रश्न :- विभिन्न राज्य के मध्य खाद्य उत्पादों के वितरण तथा अन्य देशों को खाद्य उत्पाद के निर्यात व्यापार से कौन सम्बद्ध है ? उत्तर :- नैफेड ।
  • प्रश्न :- रक्षा उद्योग क्षेत्र में निजी क्षेत्र को कितने प्रतिशत तक की भागीदारी को मान्यता प्रदान की गई है ? उत्तर :- 100 प्रतिशत  ।
  • प्रश्न :- क्राइसिल (CRISIL) का पूरा नाम क्या है ? उत्तर :- भारतीय क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा लिमिटेड (Credit Rating Information Service of India Ltd.)  ।
  • प्रश्न :- भारत में रोलिंग आयोजन (Rolling Plan) की अवधारणा को किस वर्ष अपनाया गया ? उत्तर :- 1978  ।
  • प्रश्न :- प्रतिव्यक्ति आय किस प्रकार प्राप्त की जाती है ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय में कुल जनसंख्या का भाग देकर  ।

Economy of India of GK for RPSC Clerk Grade – II Exam

  • प्रश्न :- भारत में राष्ट्रीय आय का सबसे पहले अनुमान किसने और कब लगाया था ? उत्तर :- दादाभाई नौरोजी ने, 1868 ई॰ में  ।
  • प्रश्न :- भारत में बचत का अनुमान लगाने का कार्य किसके द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एवं केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा  ।
  • प्रश्न :- उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादन की तकनीकी और संस्थागत व्यवस्था में परिवर्तन कहलाता है ? उत्तर :- आर्थिक विकास  ।
  • प्रश्न :-चतुर्थ योजना में दो मुख्य उद्देश्य निर्धारित किए गए ? उत्तर :- स्थिरता के साथ संवृद्धि और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति  ।
  • प्रश्न :- स्टाम्प शुल्क, दवाओं और सौन्दर्य प्रसाधनों पर उत्पाद शुल्क केन्द्र आरोपित करता है, परन्तु उसके संग्रहण का अधिकार किसे है ? उत्तर :- राज्य को  ।
  • प्रश्न :- किन करों को केन्द्र आरोपित करता है और इससे प्राप्त राजस्व का विभाजन केन्द्र व राज्य सरकार के मध्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार होता है ? उत्तर :- आयकर व केन्द्रीय उत्पाद शुल्क  ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसी बेरोजगारी पाई जाती है ? उत्तर :- मौसमी बेरोजगारी  ।
  • प्रश्न :- ‘द थ्योरी ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’ पुस्तक के लेखक है ? उत्तर :- डब्ल्यू॰ ए॰ लेविस  ।
  • प्रश्न :- अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया था ? उत्तर :- पूर्व सोवियत संघ में  ।
  • प्रश्न :- नास्दैक (Nasdaq) क्या है ? उत्तर :- अमेरिका का शेयर बाजार  ।
  • प्रश्न :- भारत में कौनसी नोटनिर्गमन प्रणाली प्रचलित है ? उत्तर :- न्यूनतम प्रणाली  ।

Economy of India of Most GK for RPSC Clerk Grade – I Exam

  • प्रश्न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ? उत्तर :- राष्ट्रीय विकास परिषद  ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट प्रस्तुत करने वाले वित्तमंत्री कौन थे ? उत्तर :- आर॰ के॰ षणमुगम शेट्टी  ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी (NBFC) के पास कम-से-कम कितनी राशि स्वयं की (Net Owned Fund) होना आवश्यक है ? उत्तर :- 25 लाख रूपये ।
  • प्रश्न :- विघटित यू॰टी॰आई॰ के भागों यू॰टी॰आई॰ और यू॰टी॰आई॰11 में से कौन सा भाग’ सेबी’ के नियमों के तहत एक म्यूचुअल फण्ड (mutual fund) के रूप में कार्यरत है ? उत्तर :- यू॰टी॰आई॰ ।
  • प्रश्न :- बिड़ला औद्योगिक समूह ने किस विदेशी कम्पनी के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करके भारत में बीमा (Insurance) कारोबार प्रारम्भ किया है ? उत्तर :- :-सनलाइफ के साथ  ।
  • प्रश्न :- एक गैरबैंकिंग वित्तीय कम्पनी से बैंकिंग बैंक के रूप में रूपान्तरित होने वाला देश का पहला बैंक कौनसा है ? उत्तर :- कोटक महिन्द्रा बैंक॰  ।
  • प्रश्न :- कौनसी वस्तु और उसके उत्पादों की बिक्री सीमित करने के लिए इसके विज्ञापनों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय सरकार ने किया है जिससे सम्बन्धित अधिनियम के मसौदे को मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदान कर दी है ? उत्तर :- तम्बाकू व इसके उत्पाद  ।
  • प्रश्न :- वी॰ आर॰ एस॰ (VRS) क्या है ? उत्तर :- अधिक या अवांछनीय कर्मचारियों की छँटनी के उद्देश्य से आकर्षक प्रतिपूर्ति पैकेज के साथ स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना  ।
  • प्रश्न :- स्कॉर्पियो नाम का बहुउपयोगी वाहन किस प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनी ने बनाया है ? उत्तर :- महेन्द्रा  ।
  • प्रश्न :- केरल के पर्यटन विभाग का आदर्श वाक्य क्या है ? उत्तर :- ईश्वर का अपना देश (God’s Own Country)  ।
  • प्रश्न :- ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ किस संस्था का एक वार्षिक प्रकाशन है ? उत्तर :- अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का  ।
  • प्रश्न :- उत्तरांचल में भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स कारखाना कहाँ स्थित है ? उत्तर :- हरिद्वार में  ।
  • प्रश्न :- देश में आवश्यक वस्तुओं (चावल एवं गेहूँ) का संकटरोधी भण्डार (बफर स्टॉक) किस संस्था द्वारा बनाया जाता है ? उत्तर :- भारतीय खाद्य निगम (FCI)  ।
  • प्रश्न :- ‘कुटीर ज्योति कार्यक्रम’ का सम्बन्ध है ? उत्तर :- ग्रामीण विद्युतीकरण  ।
  • प्रश्न :- ‘विंग्स ऑफ फ्रीडम’ योजना किसने लागू की थी ? उत्तर :- इण्डियन एयर लाइन्स ने ।
  • प्रश्न :- विश्व में दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है ? उत्तर :- भारत का  ।

Economy of India of Most GK for High Court Clerk Exam

  • प्रश्न :- देश में किस शहर की जनसंख्या सर्वाधिक है ? उत्तर :- वृहत मुम्बई की  ।
  • प्रश्न :- C2 लागत का प्रयोग किस प्रकार के मूल्य निर्धारण में किया जाता है ? उत्तर :- न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण में  ।
  • प्रश्न :- : गेहूँ, चना, सरसों और मक्का में से खरीफ की फसल कौनसी है ? उत्तर :- मक्का ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों को अपनी कुल साख का कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्रों को उपलब्ध कराना होता है ? उत्तर :- 18% ।
  • प्रश्न :- विश्व में स्वर्ण की सर्वाधिक खपत किस देश में होती है ? उत्तर :- भारत में  ।
  • प्रश्न :- भारत में पहली बार जनगणना कब की गई थी ? उत्तर :- सन् 1872 में  ।
  • प्रश्न :- माही नदी घाटी योजना से किस राज्य को लाभ मिलता है ? उत्तर :- गुजरात को  ।
  • प्रश्न :- प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी ? उत्तर :- कृषि को  ।
  • प्रश्न :- कोयली परियोजना की स्थापना के लिए किस देश से सहयोग मिला है ? उत्तर :- रूस से  ।
  • प्रश्न :- किस योजना के दौरान तमिलनाडु में कलपक्कम में परमाणु पॉवर प्लाण्ट की स्थापना की गई है ? उत्तर :- चौथी योजना के अन्तर्गत  ।
  • प्रश्न :- सतलज नदी पर निर्मित किस बाँध के पास से राजस्थान नहर निकाली गई है ? उत्तर :- हरिके बाँध  ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना किस वर्ष की गई ? उत्तर :- 1985  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार द्वारा नई संशोधित वन नीति की घोषणा कब की गई थी ? उत्तर :- 1988 में  ।
  • प्रश्न :- दामोदर घाटी निगम द्वारा किन चार बड़े बाँधों का निर्माण कराया था ? उत्तर :- तिलैया, कोनार, मैथान तथा पंचेट  ।
  • प्रश्न :- जनसंख्या वृद्धि का ज्यामितीय सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है ? उत्तर :- टी॰ आर॰ मात्थस ने  ।
  • प्रश्न :- किस जनसंख्या दशक में भारत की जनसंख्या में नकारात्मक वृद्धि हुई थी ? उत्तर :- 1911-21  ।
  • प्रश्न :- भारत में अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि में अपनाई गई थी ? उत्तर :- 1978 से 1983  ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- ‘बैंक वाश प्रभाव’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ? उत्तर :- गुन्नार मिर्डल ने  ।
  • प्रश्न :- ‘द्वीप विकास प्राधिकरण’ (Island Development Authority) का अध्यक्ष कौन होता है ? उत्तर :- प्रधानमंत्री  ।
  • प्रश्न :- ‘पॉलिटिक्स ऑफ चरखा’ नाम पुस्तक किसने लिखी थी ? उत्तर :- जे॰ बी॰ कृपलानी  ।

Economy of India of Most GK for TET Exam’s

  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की जनसंख्या अधिक है ? उत्तर :- केरल  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय नमूना थी ? उत्तर :- 1950 में सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की स्थापना कब की गई  ।
  • प्रश्न :- बाक्सिंग के लिए न्यूयार्क स्थित अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम का क्या नाम है ? उत्तर :- यॉकी स्टेडियम  ।
  • प्रश्न :- रुइना स्वर्ण कप किस खेल में प्रदान किया जाता है ? उत्तर :- ब्रिज में ।
  • प्रश्न :- प्रसिद्ध वेलिंगटन ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ? उत्तर :- नौकायन से ।
  • प्रश्न :- सभी समयों के लिए कुंग फू सम्राट किसे माना जाता है ? उत्तर :- ब्रूसलीको ।
  • प्रश्न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- रोम में  ।
  • प्रश्न :- विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ? उत्तर :- अमेरिका में  ।
  • प्रश्न :- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है ? उत्तर :- जर्मनी  ।
  • प्रश्न :- विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है ? उत्तर :- अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)  ।
  • प्रश्न :- ‘मीरा सेठ समिति’ का सम्बन्ध किससे था ? उत्तर :- हथकरघे के विकास से  ।
  • प्रश्न :- विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष रॉबर्ट जोएलिक किस देश के नागरिक हैं ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका  ।
  • प्रश्न :- केन्द्र सरकार द्वारा चुनींदा सेवाओं पर आरोपित कर की दर वर्तमान में क्या है ? उत्तर :- 8 प्रतिशत  ।
  • प्रश्न :- भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश  ।
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक तेजगति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है ? उत्तर :- जापान  ।
  • प्रश्न :- ‘कन्या विद्या धन योजना’ किस राज्य में प्रारम्भ की गई है ? उत्तर :- उत्तर प्रदेश  ।
  • प्रश्न :- फॉर्च्यून 500 में शामिल एकमात्र भारतीय कम्पनी है ? उत्तर :- भारतीय तेल निगम (IOC)  ।
  • प्रश्न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- रोम में  ।
  • प्रश्न :- विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ? उत्तर :- अमेरिका में  ।
  • प्रश्न :- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है ? उत्तर :- जर्मनी  ।

Important General Knowledge NCERT Books for Government Jobs Exams

Sr.No.सूचीलिंक
1History of Modern IndiaClick Here
2Geography of IndiaClic Here
3Geography of India and the WorldClick Here
4Educational psychologyClick Here
5Economy of IndiaClick Here
6Rajasthan GKClick Here
Spread the love

1 thought on “Indian Economy GK in hindi Part 004”

  1. Pingback: Indian Economy GK in hindi Part 006 - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *