34 Rajasthan ke pramukh Mahotsav best Notes

Rajasthan ke pramukh Mahotsav (राजस्थान के प्रमुख महोत्सव)

राजस्थान के प्रमुख महोत्सव Rajasthan ke pramukh mahotsav unt mahotsav ऊँट महोत्सव

Q फरवरी माह में एडवेंचन स्पोटर्स कहाँ लगता है ?

Answer :- फरवरी माह में एडवेंचन स्पोटर्स कोटा में लगता है ।

जनवरी-फरवरी (January-February)

• ऊँट महोत्सव बीकानेर में जनवरी में लगता है ।
• पंतग महोत्सव जैसलमेर व जयपुर में फरवरी में लगता है ।
• मरू महोत्सव जैसलमेर में जननरी-फरवरी में लगता है ।
• एडवेंचन स्पोटर्स कोटा में, फरवरी में लगता है ।
• ब्रज महोत्सव भरतपुर में फरवरी में लगता है ।
• शेखावाटी महोत्सव सीकर, चुरू, झुन्झुनू में फरवरी में लगता है ।

मार्च-अप्रैल

• हाथी महोत्सव जयपुर में मार्च में लगता है ।
• मेवाड़ महोत्सव उदयपुर में अप्रैल में लगता है ।

जून

• ग्रीष्म (समर फेस्टीवल) महोत्सव आउण्ट आबू और जयपुर में जून माह में लगता है ।

सितम्बर-अक्टूबर

• मत्स्य महोत्सव अलवर में सितम्बर- अक्टुम्बर में लगता है ।
• मीरा महोत्सव चितौड़गढ़ में अक्टूम्बर में लगता है ।
• मारवाड़ महोत्सव जोधपुर में, अक्टूम्बर में लगता है ।

दिसम्बर

• शरद महोत्सव या विन्टर फेस्टिवल माउन्ट आबू (सिरोही), दिसम्बर में लगता है ।

अन्य माह

• बैलुन महोत्सव बाड़मेर में लगता है ।
• हिण्डोला महोत्सव पुष्कर (अजमेर) में लगता है ।
• डींग महोत्सव भरतपुर में जन्माष्टमी के दिन लगता है ।
• थार महोत्सव बाड़मेर में चैत्र कृष्ण को लगता है ।

राजस्थान के प्रमुख उर्स

राजस्थान के प्रमुख उर्स Rajasthan ke pramukh ursa

अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर झण्डा रोहण कौन करता है ?

अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर झण्डा रोहण का कार्य भीलवाड़ा के निवासी गौरी परिवार के द्वारा किया जाता है ।

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स

• ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स अजमेर में लगता है ।
• यह उर्स 1 से 6 रज्जब तक लगता है ।
• यह मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा मेला है ।
• यहाँ झंडा रोहण का कार्य गौरी परिवार करता है जो भीलवाड़ा में निवास करता है ।
• 2016 का 804 नम्बर का उर्स था ।
• ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती पृथ्वीराज चौहान तृतीय के शासन काल में मोहम्मद गौरी के साथ अजमेर आया ।

तारकानशाह का उर्स

• तारकानशाह का उर्स नागौर में लगता है ।

नरहड़ के पीर का उर्स

• नरहड़ के पीर का उर्स झुन्झुनूं में लगता है ।

चोटीला पीर का उर्स

• चोटीला पीर का उर्स पाली में लगता है ।

मलिकशाह का उर्स

• मलिकशाह का उर्स जालीर में लगता है ।

गलियाकोट का उर्स

• गलियाकोट का उर्स डुँगरपुर में लगता है ।

33 Rajasthan Ke Pashu Mele ke Best Notes Youtube

Spread the love

1 thought on “34 Rajasthan ke pramukh Mahotsav best Notes”

  1. Pingback: 36 Rajasthan Ki Pramukh Lok Kalaen Best Notes - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *