Best English-Speaking Courses Book 1st day

Best English-Speaking Courses Book 1st day

पहला अभियान (1st Expedition) आइये, पहला दिन अभिवादन से शुरु करें ।भारत में सभी अवसरों पर ‘नमस्ते’ या ‘नमस्कार’ कहकर अभिवादन किया जाता है । मुसलमान, ‘अस्सलामालेकुम’ तथा सिख आपस में मिलने पर ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं । पर अंग्रज़ी में ऐसा नहीं है । इसमें दिन के अलग-अलग शब्दों द्वाराअभिवादन करने का चलन है ।
Best English-Speaking Courses Book 1st day Benotesi English book

Best Benotesi English first day. आज हम अभिवादन वाक्य सिखेगें ।

बोलचाल में अभिवादन के वाक्य
अपने से बड़ों, रिश्तेदारों व पद में ऊँचे अधिकारियों के साथ उषाकाल से लेकर

दोपहर बारह बजे तक

1. नमस्ते, दादाजी ! Good morning, Grandpa ! (गुड मॉर्निंग, ग्रैंडपा!)
2. नमस्ते, पिताजी ! Good morning, Dad ! (गुड मॉर्निंग, डैड!)
3. नमस्ते, सर ! Good morning, Sir ! (गुड मॉर्निंग, सर!)

दोपहर बारह बजे से शाम पाँच बजे तक

4. नमस्ते, दादीजी ! Good afternoon, Grandma ! (गुड मॉर्निंग, ग्रैंडमां!)
5. नमस्ते, माताजी ! Good afternoon, Mammy ! (गुड मॉर्निंग, मम्मी!)
6. नमस्ते, बेटी ! Good afternoon, Dear ! (गुड मॉर्निंग, डियर!)

सायं पाँच बजे के बाद  

7. नमस्ते, चाचाजी ! Good afternoon, Uncle ! (गुड मॉर्निंग, अंकल!)
8. नमस्ते, चाचीजी ! Good afternoon, Auntie ! (गुड मॉर्निंग, आन्टी!)
9. नमस्ते, बेटे ! Good afternoon, Dear ! (गुड मॉर्निंग, डियर!)

रात को विदाई के समय

10. शुभ रात्रि! Good night! (गुड नाइट!)

दिन में किसी समय

11. अच्छा सर, चलते है! Good day to you, Sir! (गुड डे टु यू, सर!)

भेंट के समय

12. अपसे मिलकर बहुत खुशी हई! Pleased to meet, you! (प्लीज्ड टु मीट, यू!)

किसी भी समय (Informal greetings) अपने मित्रों व बराबरी के लोगों के साथ

1. हाय सिमी ! Hi Simi! हाइ सिमी !
2. हाय अंकुर !Hi Ankur!हाइ अंकुर !
3. नमस्ते चाचाजी!Hello Uncle!हलो अंकल !
4. नमस्ते निशि !Hello Nishi!हलो निशि !
5.नमस्ते श्रीमति मेहरा!Hello Mrs. Mehra!हलो मिसिज़ मेहरा !

Note : यदि संबंध बेतकल्लुफ़ी का हो तो ‘हलो’ और ‘हाइ’ का प्रयोग अपने से बड़ों के साथ भी किया जा सकता है ।

विदाई के समय

1. अच्छा चलते हैं, बच्चो !Goodbye children !गुडबाई, चिल्ड्रन !
2. अच्छा !Bye, bye !बाइ बाइ !
3. चलते हैं, प्रिय !Farewell, dear !फेयरवेल, डियर !
4. अच्छा, फिर मिलेंगे ।Bye sce you / so long !बाइ, सी यू / सो लौंग
  1. Grandfather को संक्षेप में Grandpa कहते हैं ।
  2. Father के लिए Dad या Daddy शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है ।
  3. Grandmother को संक्षेप में Grandma कहते हैं ।
  4. Mother के लिए Mom या Mummy शब्द का भी प्रयोग किया जाता है ।
  5. चाचा, ताया (ताऊ), मामा, मौसा, फूफा सभी को अंकल (Uncle) कहा जाता है ।
  6. चाची, ताई, मामी, मौसी, बूआ सभी को आंट या आंटी (Aunt, Aunty or Auntie) कहा जाता है ।
  7. किसी भी पुरुष के लिए आदरसूचरक शब्द ‘सर’ (Sir) का प्रयोग किया जाता है ।
  8. किसी भी महिला के लिए आदरसूचक शब्द ‘मैडम’ (Madam) का प्रयोग किया जाता है ।
  9. चचेरे ममेरे, मौसेर या फुफेरे भाई या बहिन, किसी के लिए भी केवल ‘कज़न’ (Cousin) शब्द प्रयोग में आता है, कज़न ब्रदर या कज़न सिस्टर (Cousin Brother / Cousin Sister) नहीं ।
  10. विवाहित महिला के नाम या उपनाम से पहले मिसेज़ (Mrs.) तथा अविवाहित महिला के लिए मिस (Miss) का प्रयोग किया जाता है ।
  11. मिस (Ms.) का प्रयोग अविवाहित या विवाहित किसी भी स्त्री के नाम या उपनाम से पहले किया जा सकता है ।

29 राजस्थान की प्रमुख छतरी Authentic है ? yes राजस्थान की प्रमुख छतरीयाँ Quiz Old Paper

Notes GK पाने के लिए website Benotesi विजिट करे । Benotesi telegram को भी जोइन कर ले । Benotesi Facebook group और Benotesi YouTube को सबसक्राइब कर ले ।

मामाजी, नमस्ते । इस की अंग्रेजी अनुवाद करे ।

Uncle, hello.

मित्र, नमस्ते । इस की अंग्रेजी अनुवाद करे ।

Hi friend.
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *