Best History of Modern India Part 002

आधुनिक भारत का इतिहास

Best History of Modern India Part No 002

  • प्रश्न:- 1922 में गाँधीजी ने कौनसा आन्दोलन वापस लिया था ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- बदरुद्दीन तैय्यद जी ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ कहकर किसने सम्बोधित किया था ? उत्तर :- सुभाषचन्द्र बोस ने ।
  • प्रश्न :- खिलाफत आन्दोलन के प्रमुख नेता अब्दुल बारी सम्बन्धित थे ? उत्तर :- देवबन्द स्कूल से ।
  • प्रश्न :- भारत का विभाजन किस प्लान के द्वारा हुआ था ? उत्तर :- माउण्टबेटेन प्लान द्वारा ।History of Modern India
  • प्रश्न :- भगतसिंह एवं उनके साथियों को किस आरोप में फाँसी की सजा दी गई ? उत्तर :- सॉण्डर्स हत्याकाण्ड में ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाला पहला भारतीय था/ थी ? उत्तर :- मैडम भीकाजी कामा (मैडम भीकाजी कामा ने सन् 1907 ई॰ में जर्मनी में स्टूटगार्ड नामक जगह पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था) ।
  • प्रश्न :- भारत में कौनसे आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्त्र की तरह किया ? उत्तर :- अहमदाबाद मिल हड़ताल (1918) ।
  • प्रश्न :- जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के दोषी जनरल डायर की हत्या किस स्वतंत्रता सेनानी ने की ? उत्तर :- ऊधम सिह ने ।
  • प्रश्न :- नौसेना विद्रोह (1946 ई॰) के प्रमुख नेता कौन थे ? उत्तर :- एम॰एस॰खान ।
  • प्रश्न :- 1857 ई॰ के विद्रोह के समय दिल्ली का सम्राट बहादुरशाह था, परन्तु वास्तविक नेतृत्व किसके हाथों में थे ? उत्तर :- सैनिक नेता जनरल बख्त खाँ के ।
  • प्रश्न :- दो या अधिक क्षेत्रीय परिषदों की अध्यक्षता कौन करता है ? उत्तर :- केन्द्रीय गृहमंत्री ।
  • प्रश्न :- भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन विवेकसंगत प्रतिबन्ध लगा सकता है ? उत्तर :- संसद ।
  • प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस एक भाग में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है ? उत्तर :- राज्य की नीति, निर्देशक तत्व में ।
  • प्रश्न :- किस संशोधन द्वारा संसद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार प्राप्त किया ? उत्तर :- 24 वें संशोधन द्वारा ।
  • प्रश्न :- किस दल ने सर्वप्रथम भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा की रचना करने का विचार प्रस्तुत किया ? उत्तर :- स्वराज्य दल ने ।
  • प्रश्न :- राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के कौनसे अनुच्छेद द्वारा की गई है ? उत्तर :- अनुच्छेद 155 द्वारा ।
  • प्रश्न :- राज्य में विधान परिषद की व्यवस्था संविधान के कौन से अनुच्छेद के तहत की गई है ? उत्तर :- 169 ।
  • प्रश्न :- किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं ? उत्तर :- 500 ।
  • प्रश्न :- सामाजिक और आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है ? उत्तर :- समवर्ती सूची का ।
  • प्रश्न :- भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ? उत्तर :- अनुच्छेद 30 ।History of Modern India
  • प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘मुस्लिम लीग’ ने ‘स्वराज्य प्राप्ति’ का प्रस्ताव पारित किया ? उत्तर :- लखनऊ अधिवेशन ।
  • प्रश्न :- जनता में राजनीतिक चेतना की जागरण करने एवं महाराष्ट्र में समाज सुधारने के उद्देश्य से पूना सावर्जनिक सभा की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- महादेव गोविन्द रानाडे ।

Hindi GK Best History of Modern India

  • प्रश्न :- सुभाषचन्द्र बोस के सहयोग से ‘हिन्द मजदूर सेवक संघ’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? उत्तर :- 1938 में ।
  • प्रश्न :- बंगाली भाषा में समाचार-पत्र ‘बंगदत्त’ का प्रकाशन किनके प्रयासों से हुआ ? उत्तर :- 1830 में राजा राममोहन राय, द्वारकानाथ टैगोर एवं प्रसन्न कुमार टैगोर के प्रयासों से ।
  • प्रश्न :- 1887 में दादाभाई नौरोजी ने ‘भारतीय सुधार समिति’ की स्थापना कहाँ की थी ? उत्तर :- इंग्लैण्ड में ।
  • प्रश्न :- “सारी हिन्दू-प्रणाली पश्चिमी सभ्यता से बढ़कर है ।” यह कथन किनकाहै ? उत्तर :- एनी बेसेंट का ।
  • प्रश्न :- बारीन्द्र घोष एवं भूपेन्द्र दत्त ने 1907 में खून के बदले खून के उद्देश्य से किस समिति का गठन किया था ? उत्तर :- अनुशीलन समिति ।
  • प्रश्न :- विनायक दामोदर सांवरकर (वी॰डी॰ सांवरकर) ने ‘अभिनव भारत’ नामक गुप्त क्रान्तिकारी संगठन की स्थापना किस वर्ष की थी ? उत्तर :- 1904 में ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने गुजरात (खेड़ा) में ‘कर नहीं’ आन्दोलन किस वर्ष चलाया था ? उत्तर :- 1918 में ।
  • प्रश्न :- भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के चार पशु दिखाई देते हैं, सिंह, हाथी व घोड़े के अलावा चौथा पशु कौनसा है ? उत्तर :- सांड ।
  • प्रश्न :- ‘कांग्रेस समाजवादी दल’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- आचार्य नरेन्द्र देव तथा जय प्रकाश नारायण ने ।
  • प्रश्न :- क्रांतिकारी ऊधमसिंह ने किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या की थी ? उत्तर :- पंजाब के भू॰पू॰ गवर्नर माइकल ओ॰ डायर ।History of Modern India
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था कि गाँधी मर सकते हैं, परन्तु गाँधीवाद सदा जीवित रहेगा ? उत्तर :- कराँची अधिवेशन (1931) में ।
  • प्रश्न :- चौरी-चौरा की हिंसक घटनाओं के कारण गाँधीजी ने कौनसा आन्दोलन वापस लिया था ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- भारत भारतीयों के लिए नारा किसने दिया था ? उत्तर :- आर्य समाज ने ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड हॉर्डिंग पर बम फेंकने वाला क्रान्तिकारी वीर कौन था ? उत्तर :- रास बिहारी बोस ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ।
  • प्रश्न :- कैबिनेट मिशन योजना के समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड वैबेल ।
  • प्रश्न :- रोलेट एक्ट के विरोध में गाँधीजी ने प्रारम्भ किया था ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।

RPSC EXAM GK History of Modern India

  • प्रश्न :- असम में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- मनीराम दत्ता ।
  • प्रश्न :- बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए, जिसने सितम्बर 1928 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था ? उत्तर :- फणीन्द्रनाथ घोष ।
  • प्रश्न :- देवबन्द के उस विद्वान का नाम बताइए, जिन्होनें स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ? उत्तर :- अबुल कलाम आजाद ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस से निकलकर सुभाषचन्द्र बोस ने किस पार्टी का गठन किया ? उत्तर :- फारवर्ड ब्लाक ।
  • प्रश्न :- 6 अप्रैल, 1919 को किस बात का विरोध करने के लिए आम हड़ताल का आयोजन किया गया ? उत्तर :- रोलेट एक्ट ।
  • प्रश्न :- अंग्रेजी सरकार ने किस एक्ट के द्वारा भारतीय प्रेस पर पाबन्दी तथा नेताओं को बन्दी बनाने की कोशिश की ? उत्तर :- वाक्यूलर प्रेस एक्ट ।
  • प्रश्न :- महाराष्ट्र में ‘परमहंस मंडली’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- गोपाल हरिदेशमुख ने (इन्हें लोकहितवादी के नाम से भी जानते हैं ।) ।
  • प्रश्न :- 1868 में कलकत्ता प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र ‘अमृत बाजार पत्रिका’ के सम्पादक कौन थे ? उत्तर :- मोतीलाल घोष (यह पत्र बंगला में प्रकाशित होता था) ।
  • प्रश्न :- “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” को अल्पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था ? उत्तर :- डफरिन ने ।
  • प्रश्न :- वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने किस वर्ष विशेषाधिकार का इस्तेमाल करके नमक-कर कानून पारित किया ? उत्तर :- 1923 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- ‘अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी’ की अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने (इसका अधिवेशन 24 नवम्बर 1919 के दिल्ली में हुआ था) ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी द्वारा 1940 में शुरू किया गया, ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ का उद्देश्य था ? उत्तर :- ब्रिटिश सरकार के दावे को खोखला साबित करना कि भारत की जनता द्वितीय विश्व युद्ध में सरकार के साथ है । ।History of Modern India
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन के समय बम्बई एवं बंगाल के किस भाग में अस्थायी सरकारों की स्थापना की गई थी ? उत्तर :- क्रमश: सतारा एवं मिदनापुर ।
  • प्रश्न :- “भारतीय संस्कृति पूरी तरह न हिन्दू है, न इस्लामी और वही कुछ अन्य, वह सबकी संयोजन है ।” यह कथन है ? उत्तर :- महात्मा गाँधी का ।
  • प्रश्न :- ‘लिबरेशन फेडरेशन’ नामक दल की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- बहादुर सप्रूने ।

History of Modern India in Hindi

  • प्रश्न :- बंगाल का विभाजन (1905) मुख्यत: किस कारण से किया गया ? उत्तर :- :-हिन्दू और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए ।
  • प्रश्न :- भारत का प्रथम वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड केनिंग ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में विद्रोही सैनिकों के साथ उदार व्यवहार करने के कारण किस गवर्नर जनरल को ‘क्लीमेंसी’ अर्थात् ‘दयाशील’ की संज्ञा दी गई ? उत्तर :- लॉर्ड कैनिंग ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी का ‘डांडी मार्च’ किस आन्दोलन से सम्बन्धित था ? उत्तर :- सविनय अवज्ञा आन्दोलन से ।
  • प्रश्न :- किस योजना के अन्तर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की थी ? उत्तर :- माउण्टबेटन योजना के अन्तर्गत ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस ने गोलमेज सम्मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया ? उत्तर :- पहली व तीसरी बैठक में ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध प्रारम्भ हुए आन्दोलन के समय ।History of Modern India
  • प्रश्न :- भारतीय स्वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ।
  • प्रश्न :- बंगाल में क्रांतिकारी आतंकवाद की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को किसके लेखन से सशक्त बनाया ? उत्तर :- बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के अन्दर शक्तिशाली प्रभावक गुट के रूप में कार्य करने के लिए ‘कांग्रेस नेशनलिस्ट पार्टी’ किसने बनाई थी ? उत्तर :- मदन मोहन मालवीय एवं एम॰ एस॰ अणे ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह के नायकों में से किसने फ्रांस के सम्राट को लिखा था, “अंग्रेजी सरकार के अन्याय का शपथ भंग के कार्य चारों ओर ऐसे दहक रहे हैं जैसे सूर्य की किरणें” ? उत्तर :- नाना साहब ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता में रजवाड़ों की स्वतंत्रता का समावेश सम्बन्धी प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया ? उत्तर :- त्रिपुरी (मार्च 1939 में) अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- “ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस ने इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई ।” यह टिप्पणी किस आन्दोलन के संदर्भ है ? उत्तर :- भारत छोड़ो आन्दोलन के ।
  • प्रश्न :- 31 दिसम्बर, 1929 को अर्धरात्रि में भारतीय राष्ट्रध्वज को किसने फहराया था ? उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू ने ।

History of Modern India Most GK

  • प्रश्न :- नेहरू रिपोर्ट द्वारा अनुमोदित डोमीनियन स्टेट्स के विचार का किसने विरोध किया था ? उत्तर :- सुभाषचन्द्र बोस ने ।
  • प्रश्न :- “गाँधीजी की दाण्डी मार्च नेपोलियन की एल्वा से पेरिस की ओर किए गए अभियान के समान थी ।” उपर्युक्त कथन किस राष्ट्रवादी राजनेता का है ? उत्तर :- सुभाषचन्द्र बोस का ।History of Modern India
  • प्रश्न :- 1921 में मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ? उत्तर :- मालावार में ।
  • प्रश्न :- “विदेशी राज्य चाहे वह कितना ही अच्छा क्यों न हो स्वदेशीराज्य की तुलना में कभी अच्छा नहीं हो सकता ।” यह कथन किसका है ? उत्तर :- दयानन्द सरस्वती ।
  • प्रश्न :- लन्दन में आयोजित गोलमेज सम्मेलन (Round Table Conference) के किस सत्र में गाँधीजी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया ? उत्तर :- द्वितीय गोलमेज परिषद 7 सितम्बर, 1931 से 1 दिसम्बर 1932 ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था ? उत्तर :- बंगाल के विभाजन का विरोध करने हेतु ।
  • प्रश्न :- “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य ब्रिटेन या उसके उपनिवेशों की तरह भारत में अपनी सरकार का गठन करना है ।” यह कथन है ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी का ।
  • प्रश्न :- 19 मई, 1928 में पंडित मोतीलाल नेहरु की अध्यक्षता में गठित समिति ने 10 अगस्त, 1928 को अपनी रिपोर्ट (नेहरू रिपोर्ट) प्रस्तुत की, इस रिपोर्ट में कौन सा विषय शामिल था ? उत्तर :- भारत के लिए संविधान की रूपरेखा ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी ने 1932 में किस समझौता के अन्तर्गत हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन की व्यवस्था के विरोध में आमरण अनशन किया था ? उत्तर :- कम्यूनल अवार्ड (ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड द्वारा घोषणा की गई थी कि हरिजन के लिए अलग निर्वाचन की व्यवस्था की जाएगी) ।
  • प्रश्न :- 1909 में नासिक में जैक्सन हत्याकाण्ड में किस क्रान्तिकारी का हाथ था ? उत्तर :- अनंत कन्हारे ।

SSC Exam Old Question History of Modern India

  • प्रश्न :- कैलिफोर्निया में 1907 में इण्डियन ‘इंडिपेन्डेंस लीग’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- तारकनाथ दास ने ।
  • प्रश्न :- 1905 में ‘भवानी मन्दिर’ नामक पुस्तक किस क्रांतिकारी ने लिखी थी ? उत्तर :- बारीन्द्र कुमार घोष ।History of Modern India
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने किस अंग्रेजी साप्ताहिक समाचार-पत्र का सम्पादन किया था ? उत्तर :- यंग इण्डिया का ।
  • प्रश्न :- बम्बई की त्रिमूर्ति के नाम से जाने जाते हैं ? उत्तर :- फिरोजशाह मेहता, के॰टी॰ तेलंग और दादाभाई नौरोजी ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- आचार्य जे॰बी॰कृपलानी ।
  • प्रश्न :- अध्यक्षीय संबोधन के समय किस कांग्रेस अध्यक्ष ने हिन्दी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की थी ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ने ।
  • प्रश्न :- ‘सत्यार्थ प्रकाश’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी ? उत्तर :- स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा ।
  • प्रश्न :- ‘भारतीय असंतोष का जनक’ किसे कहा गया था ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ।
  • प्रश्न :- शिमला सम्मेलन (25 जून, 1945) किस वायसराय के कार्यकाल में बुलाया गया ? उत्तर :- लॉर्ड वेवेल ।History of Modern India
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता की घोषणा किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थी ? उत्तर :- एटली ने ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन कर दिया, विभाजन किस वर्ष में वापस लिया गया ? उत्तर :- 1911 में ।
  • प्रश्न :- ‘हरीपुरा’ जहाँ भारतीय कांग्रेस का 51वाँ वार्षिक अधिवेशन 1938 में सुभाषचन्द्र बोस की अध्यक्षता में हुआ था । यह किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- गुजरात ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन के समय पटना सचिवालय गोली काण्ड की घटना कब घटी ? उत्तर :- 11 अगस्त, 1942 ।
  • प्रश्न :- किस ब्रिटिश कमांडर ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को हराया था ? उत्तर :- ह्यूरोज ने ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा खेड़ा आन्दोलन प्रारम्भ करने का क्या कारण था ? उत्तर :- ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमाने लगान निर्धारण करने तथा उसे माफ करने से मना करने के विरोध में ।

RPSC Pre-Exam Question History of Modern India

  • प्रश्न :- स्वतंत्रता से पूर्व किन तीन प्रमुख महिला नेताओं की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई ? उत्तर :- डॉ॰ एनी बेसेंट, सरोजिनी नायडू, नेली सेन गुप्त ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी के द्वारा साबरमती आश्रम (अहमदाबाद, गुजरात) की स्थापना कब हुई ? उत्तर :- 1916 ।
  • प्रश्न :- 29 मई, 1857 को किस देशभक्त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपुर में फाँसी की सजा दी गई थी ? उत्तर :- मंगल पाण्डेय ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में, उग्रपंथी (गरमदल Extremists) नरमपंथी (ठण्डेदल -Moderates) से अलग कब हुई ? उत्तर :- 1907 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- 20 फरवरी, 1947 को ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की ? उत्तर :- जून, 1948 ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार की स्थापना सुभाषचन्द्र बोस ने कहाँ की थी ? उत्तर :- सिंगापुर में ।History of Modern India
  • प्रश्न :- लाला लाजपत राय पर किए गए लाठीचार्ज के विरुद्ध में अंग्रेज अधिकारी सैण्डर्स की हत्या कहाँ कर दी गई ? उत्तर :- लाहौर में ।
  • प्रश्न :- कैबिनेट मिशन भारत कब और क्यों भेजा गया ? उत्तर :- 1946 भारतीयों की सत्ता हस्तान्तरण का मार्ग खोजने के लिए ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्यक्तिगत सत्याग्रह का रास्ता चुना गया । 17 अक्टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति थे ? उत्तर :- विनोबा भावे ।History of Modern India
  • प्रश्न :- बास्दोली में ‘कर न अदायगी’ अभियान का नेतृत्व किसने किया है ? उत्तर :- सरदार पटेल ।

History of Modern India GK in RPSC Exam

  • प्रश्न :- भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल, 1930 की तिथि जानी जाती है ? उत्तर :- महात्मा गाँधी द्वारा डांडी मार्च हेतु ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था “अगर सरकार स्वत: स्वराज्य का दान देती है, तो मैं धन्यवाद दूंगा, लेकिन मैं उसे स्वीकार नहीं करूंगा । जब तक कि मैं उसे स्वयं हासिल न कर पाऊँ ।” ? उत्तर :- विपिन चन्द्र पाल ।
  • प्रश्न :- अगस्त प्रस्ताव (August Offer) का लक्ष्य था ? उत्तर :- भारत को औपनिवेशिक स्वराज्य देना ।
  • प्रश्न :- अछूतों व निम्न वर्ग के लोगों को प्रान्तीय एवं केन्द्रीय विधान परिषदों में स्थान सुरक्षित करने के लिए 1932 में महात्मा गाँधी और भीमराव अम्बेडकर के बीच कौनसा समझौता हुआ था ? उत्तर :- पूना समझौता ।

Best Historical Source Part 1 Quiz

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *