History of Modern India

Best History of Modern India Part No 001

आधुनिक भारत का इतिहास

History of Modern India Part No 001

  • प्रश्न :- भारत में थियोसीफीकल सोसायटी का मुख्यालय कहाँ था ? उत्तर :- उड्यार ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आरोप में मुकदमा चलाया गया था ? उत्तर :- राजद्रोह के आरोप में ।
  • प्रश्न :- 1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन (जिसमें कांग्रेस का प्रथम विभाजन गरम और नरम दलों में हुआ) की अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- डॉ॰ रासबिहारी घोष ने ।
  • प्रश्न :- अवध में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- बेगम हजरत महल ने ।History of Modern India
  • प्रश्न :- आधुनिक भारत के संदर्भ में किसे ‘भारत का प्रथम देशभक्त राजकुमार’ कहा गया ? उत्तर :- नवाब सिराजुद्दौला ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह की असफलता के पश्चात बहादुरशाह द्वितीय का क्या किया गया ? उत्तर :- रंगून निर्वासित कर दिया गया । ।
  • प्रश्न :- खेड़ा आन्दोलन प्रारंभ करने का प्रमुख कारण था ? उत्तर :- ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमाने ढंग से लगान निर्धारण तथा उसे माफ करने से मना करने के विरुद्ध विद्रोह ।
  • प्रश्न :- भारत सेवक समाज की स्थापना किस वर्ष हुई थी तथा इसके संस्थापक कौन थे ? उत्तर :- 1905 में, गोपालकृष्ण गोखले ।
  • प्रश्न :- भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय के रूप में जाने जाते हैं ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ।
  • प्रश्न :- जलियांवाला बांग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए ब्रिटिश सरकार ने किस कमीशन की नियुक्ति की थी ? उत्तर :- हंटर कमीशन की ।
  • प्रश्न :- रॉलेट एक्ट किस वर्ष पारित हुआ ? उत्तर :- 1919 ।
  • प्रश्न :- 1906 में लंदन में अभिनव भारत की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- विनायक दामोदर सांवरकर ने ।History of Modern India
  • प्रश्न :- “ठीक उस समय जब उत्साह अपनी पराकाष्ठा पर था । पीछे हटने का आदेश देना, राष्ट्रीय विपत्ति से कुछ कम नहीं था” ? उत्तर :- सुभाषचंद्र बोस का ।
  • प्रश्न :- वह ब्रिटिश, जिसने 1857 के भारतीय विद्रोह को ब्रिटिश पार्लियामेन्ट के ‘हाऊस ऑफ कॉमन्स में राष्ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी थी ? उत्तर :- डिजरैली ।
  • प्रश्न :- 1939 ई॰ के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाष चन्द्र बोस अध्यक्ष निर्वाचित हुए, किन्तु उन्होंने त्यागपत्र दे दिया । इसके बाद किसे अध्यक्ष बनाया गया ? उत्तर :- राजेन्द्र प्रसाद ।
  • प्रश्न :- 1858 के महारानी के घोषणा पत्र में किस विषय पर नई नीति की घोषणा की गई ? उत्तर :- भारतीय देशी राज्यों से सम्बन्ध ।
  • प्रश्न :- भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई ? उत्तर :- गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935 ।History of Modern India
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी की आत्मकथा मूल रूप में किस भाषा में लिखी गई थी ? उत्तर :- अंग्रेजी भाषा में ।

History of Modern India in Hindi

  • प्रश्न :- किस ब्रिटिश शासक के समय में सर्वाधिक देशी राज्य ब्रिटिश भारत में मिलाए गए ? उत्तर :- लॉर्ड डलहौजी ।
  • प्रश्न :- 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर आन्दोलन में भाग लेने वाले वरिष्ठ कांग्रेस समाजवादी नेता कौन थे ? उत्तर :- जय प्रकाश नारायण ।History of Modern India
  • प्रश्न :- अन्तरिम सरकार के काल में मुस्लिम लीग द्वारा पैदा की हुई परेशानियों से थककर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा था, “जिन्ना विभाजन चाहते हैं, या नहीं, अब हम स्वयं विभाजन हैं ।” यह नेता कौन था ? उत्तर :- सरदार वल्लभभाई पटेल ।
  • प्रश्न :- कम्युनल अवार्ड और पूना पैक्ट के अन्तर्गत ‘शोषित वर्गों’ को कितने स्थान दिए गए थे ? उत्तर :- क्रमश: 71 और 147 ।
  • प्रश्न :- बंगाल का विभाजन किस वायसराय के शासनकाल में हुआ ? उत्तर :- लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में झाँसी में नियुक्त ब्रिटिश सेनापति कौन था ? उत्तर :- ह्यू रोज ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था “मेरे बालक, नहीं तुम एक भारतीय प्रथम हो और उसके की एक मुसलमान हो ।” ? उत्तर :- मोहम्मद अली जिन्ना ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस द्वारा संयुक्त भारत के अपने आदर्श को त्यागकर विभाजन की बात स्वीकार करने का प्रमुख कारण क्या था ? उत्तर :- कांग्रेसी नेताओं ने अनुभव किया कि गृहयुद्ध की अपेक्षा विभाजन श्रेयकर है । ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध हुए आन्दोलन के समय ।
  • प्रश्न :- क्रिप्स मिशन के सम्बन्ध में यह कथन किसका था ? कि “यह एक डूबते हुए बैंक पर अग्रिम तिथि का चैक था ।” उत्तर :- महात्मा गाँधी का ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया ? उत्तर :- नाना साहब पेशवा ने ।History of Modern India
  • प्रश्न :- लन्दन में आयोजित गोलमेज सभा के तीनों अधिवेशनों में किस भारतीय नेता ने भाग लिया ? उत्तर :- डॉ॰ बी॰ आर॰ अम्बेडकर ने ।
  • प्रश्न :- किस देशी रियासत में जनमत संग्रह कराया गया था ? उत्तर :- जूनागढ़ में ।
  • प्रश्न :- वर्ष 1940 में किस वासयराय ने अगस्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया था ? उत्तर :- लॉर्ड लिनलिथगो ने ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस का कांग्रेस का अध्यक्ष किस वर्ष चुना गया था ? उत्तर :- 1939 में ।
  • प्रश्न :- सी॰आर॰ दास ने असहयोग प्रस्ताव का विरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया था ? उत्तर :- कलकत्ता अधिवेशन में ।

RPSC Exam for History of Modern India GK in Hindi

  • प्रश्न :- भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- आचार्य जे॰बी॰ कृपलानी ।
  • प्रश्न :- वाक्यूलर प्रेस एक्ट किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ था ? उत्तर :- – लॉर्ड लिटन के शासनकाल में ।
  • प्रश्न :- 26 सितम्बर, 1932 को पूना समझौता किन-किन के बीच हुआ था ? उत्तर :- महात्मा गाँधी और डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर के बीच ।
  • प्रश्न :- 1909 में घोषित संवैधानिक सुधारों को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- मार्ले-मिण्टों सुधार के नाम से ।
  • प्रश्न :- नेहरू रिपोर्ट को यह नाम किस नेहरू के कारण मिला ? उत्तर :- मोतीलाल नेहरू ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति ब्रिटिश सरकार का रुख कांग्रेस के किस अधिवेशन से सख्त होने लगा था ? उत्तर :- इलाहाबाद (1888) ।
  • प्रश्न :- 20 वीं शताब्दी के आरम्भिक दो दशकों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य क्या था ? उत्तर :- औपनिदेशक स्वायत्तता ।History of Modern India
  • प्रश्न :- आजाद हिन्द फौज का प्रथम सेनापति कौन था ? उत्तर :- मोहन सिंह ।
  • प्रश्न :- “ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस में इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई ।” यह टिप्पणी किस संदर्भ में है ? उत्तर :- भारत छोड़ो आन्दोलन के ।
  • प्रश्न :- जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच हेतु कांग्रेस द्वारा गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- मोतीलाल नेहरू ने (इस समिति के अन्य सदस्य थे ? उत्तर :- – गांधीजी, जयकर तैयवजी, एवं सी॰आर॰ दास) ।
  • प्रश्न :- संयुक्त राज्य अमरीका में भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा प्रकाशित किया जाने वाला पत्र ‘गदर’ कितनी भाषाओं में निकाला जाता था ? उत्तर :- चार भाषाओं में (गुरुमुखी, उर्दू, गुजराती और हिन्दी) ।
  • प्रश्न :- वह कांग्रेस प्रेसीडेंट कौन था, जिसने 1942 में क्रिप्स के साथ तथा शिमला कॉन्फ्रेंस में वेवल के साथ वार्ता की ? उत्तर :- अबुल कलाम आजाद ।
  • प्रश्न :- होमरूल आन्दोलन के नेताओं ने ‘होमरुल’ शब्द कहाँ के सदृश आन्दोलन से ग्रहण किया था ? उत्तर :- आयरलैण्ड ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश के विरुद्ध विद्रोही नेता रानी गाइडिल्यू कहाँ की थी ? उत्तर :- नागालैण्ड की ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी द्वारा मार्च 1930 में डांडी नामक स्थान पर कानून भंग कर नामक बनाने के साथ किस आन्दोलन की शुरुआत हुई थी ? उत्तर :- सविनय अवज्ञा आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन की वापसी से असंतुष्ट चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू आदि ने कांग्रेस के गया (बिहार) अधिवेशन के दौरान किस पार्टी का गठन किया था ? उत्तर :- स्वराज पार्टी का ।History of Modern India
  • प्रश्न :- 1920 में खिलाफत आन्दोलन के दौरान किसने ‘केसरे हिन्द’ स्वर्ण पदक, जुलू युद्ध पदक और बोअर युद्ध पदक लौटा दिया था ? उत्तर :- गाँधीजी ने ।
  • प्रश्न :- सन् 1943 में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने भारत आजाद कराने के लिए कहाँ एक स्थायी सरकार की घोषणा की थी ? उत्तर :- सिंगापुर ।
  • प्रश्न :- किस आरोप में भगत सिंह और उनके साथियों को 23 मार्च, 1931 को फाँसी दी गई थी ? उत्तर :- वर्ष 1928 में लाहौर में सान्डर्स की हत्या ।
  • प्रश्न :- कड़े विरोध के कारण 1911 ई॰ में सरकार को बंग-भंग का आदेश वापस लेना पड़ा । यह निर्णय जॉर्ज पंचम के दिल्ली दरबार (191) में लिया गया । यह निर्णय किस वर्ष लागू हुआ ? उत्तर :- 1912 में ।

Rajsthan Police GK History of Modern India in Hindi

  • प्रश्न :- “अब हम भारत को विदेशी दासता से मुक्त कराने के लिए खुला संघर्ष करेंगे, और आप मेरे कामरेड और सभी देशवासी इस संघर्ष में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं ।” उक्त शब्द किसने कहे थे ? उत्तर :- लाहौर अधिवेशन में अपने अध्यक्षीय भाषण में जवाहरलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्यक्तिगत सत्याग्रह का रास्ता चुना गया, 17 अक्टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति कौन थे ? उत्तर :- विनोबा भावे ।
  • प्रश्न :- जब सरकारी सेनाओं ने जलियांवाला बाग में एकत्रित निहत्थे लोगों पर गोलियाँ चलाई तो यह घटना ‘जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड’ (1919) के रूप में सामने आई, बाग में एकत्रित लोग किसका विरोध कर रहे थे ? उत्तर :- दो लोकप्रिय नेताओं सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध ।
  • प्रश्न :- 20 फरवरी, 1947 को ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की ? उत्तर :- जून, 1948 ।
  • प्रश्न :- सरदार पटेल के नेतृत्व में ‘बारदोली आन्दोलन’ कब हुआ था ? उत्तर :- 1928 में ।
  • प्रश्न :- 13 अगस्त, 1932 में मैक्डोनाल्ड अवार्ड की घोषणा के पश्चात् यरवदा जेल में गाँधीजी ने क्यों मृत्यु तक ‘आमरण अनशन’ प्रारम्भ कर दिया ? उत्तर :- इसने दलितों को पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान किया । History of Modern India
  • प्रश्न :- 1923 में सी॰आर॰ दास तथा मोतीलाल नेहरू ने कांग्रेस खिलाफत स्वराज्य पार्टी का गठन किया । उनका उद्देश्य था ? उत्तर :- व्यवस्थापिका के कार्यों में गतिरोध पैदाकर सरकार का ध्यान भारतीय माँगों की ओर आकृष्ट करना । ।
  • प्रश्न :- चम्पारण में प्रचलित ‘तिनकठिया पद्धति’ किसानों के लिए शोषणकारी पद्धति थी । इस पद्धति में व्यवस्था थी कि ? उत्तर :- किसान, अपनी भूमि के कम- से – कम 3 / 20 वें भाग में अनिवार्य रूप से नील की खेती करें । ।
  • प्रश्न :- खेड़ा सत्याग्रह समाप्त हुआ ? उत्तर :- जब गाँधीजी को ज्ञात हुआ कि सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि लगान की वसूली केवल उन्हीं किसानों से की जाए जो इसे वहन करने में सक्षम हैं । ।
  • प्रश्न :- बी॰के॰ दत्त एवं भगत सिंह ने केन्द्रीय लेजिस्लेटिव एसेम्बली में बम फेंका इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य था ? उत्तर :- पब्लिक सेफ्टी बिल एवं ट्रेड डिसप्यूट बिल के प्रति विरोध व्यक्त करना । History of Modern India
  • प्रश्न :- 1929 में 14 सूत्रीय माँगे किसके द्वारा प्रस्तुत की गई थी ? उत्तर :- मुहम्मद अली जिन्ना द्वारा ।
  • प्रश्न :- 1942 में ब्रिटिश सरकार ने क्रिस्प मिशन भारत क्यों भेजा ? उत्तर :- द्वितीय विश्व युद्ध में भारतीयों का समर्थन प्राप्त करने हेतु ।
  • प्रश्न :- अप्रैल, 1946 में दिल्ली में हुए मुस्लिम लीग के अधिवेशन में घोषणा की गई कि लीग पाकिस्तान की माँग मनवाने के लिए प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाएगी । यह दिवस किस तिथि को मनाया गया ? उत्तर :- 16 अगस्त, 1946 को ।
  • प्रश्न :- अगस्त प्रस्ताव एवं क्रिप्स मिशन (1942) की असफलता तथा कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए आन्दोलन के दौरान राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की माँग को अस्वीकार किए जाने पर कांग्रेस ने बम्बई के विशेष अधिवेशन में 8 अगस्त, 1942 को ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पास किया, इसी अवसर पर गाँधीजी ने बम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान में लोगों को क्या नारा दिया ? उत्तर :- करो या मरो ।
  • प्रश्न :- वेवल योजना पर विचार करने के लिए 25 जून, 1945 को शिमला में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसमें कांग्रेस, मुस्लिम लीग, केन्द्रीय विधान सभा के यूरोपीयन दल तथा अन्य निमंत्रित लोगों ने भाग लिया, परन्तु किस कारण कार्यकारिणी के निर्माण पर कोई समझौता नहीं हुआ ? उत्तर :- साम्प्रदायिक मतभेद के कारण ।
  • प्रश्न :- 1907 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला विभाजन हुआ था ? उत्तर :- सूरत अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था, “कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा है, जब तक मैं भारत में हूँ कांग्रेस की शान्तिपूर्ण समाप्ति में सहायता करना है ।” ? उत्तर :- लार्ड कर्जन ।History of Modern India
  • प्रश्न :- कांग्रेस ने पहली बार कब देशी रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की 1920 के नागपुर अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- ‘समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है ।’ उपर्युक्त कथन किसका है ? उत्तर :- सी॰आर॰ दास ।
  • प्रश्न :- अखिल भारतीय अस्पृश्यता संघ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ।
  • प्रश्न :- दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखित उस पुस्तक का नाम बताइए, जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है ? उत्तर :- पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया ।
  • प्रश्न :- प्रथम गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया व इसकी अध्यक्षता किसने की ? उत्तर :- उद्घाटन जॉर्ज पंचम तथा अध्यक्षता इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री रेमजे मैक्डोनाल्ड ने की । ।
  • प्रश्न :- साइमन कमीशन कब और क्यों भारत आया ? उत्तर :- 1928 में, 1919 के अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा करने हेतु भारत आया था । History of Modern India
  • प्रश्न :- ब्रिटिश साम्राज्य का भारतीय अर्थव्यवस्था पर जो सबसे घातक प्रभाव पड़ा, वह था । भारतीय पूँजी और अन्य वस्तुओं का भारत से बाहर इंग्लैण्ड में जाना और उसके बदले में भारत को कुछ भी प्राप्त न होना, इसे किस रूप में जाना जाता है ? उत्तर :- ड्रेन ऑफ वेल्थ ।
  • प्रश्न :- 1915 में काबुल में अन्तरिम अस्थायी भारत सरकार की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- राजा महेन्द्र प्रताप ने ।

High Court GK History of Modern India

  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में ए॰ओ॰ ह्यूम की अहम् भूमिका थी, कांग्रेस में उनका आधिकारिक पक्ष क्या था ? उत्तर :- महासचिव का ।
  • प्रश्न :- द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त 1930 में सर मुहम्मद इकबाल ने दिया था, जिसका रचा गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा’, लेकिन ‘पाकिस्तान’ शब्द का सृजन कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक स्नातक ने किया था, इस स्नातक का क्या नाम था ? उत्तर :- रहमत अली ।
  • प्रश्न :- 5 फरवरी, 1922 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी-चौरा नामक स्थान पर उत्तेजित आन्दोलनकारियों की एक भीड़ ने 21 सिपाहियों एवं एक थानेदार को थाने में बन्द कर दिया और आग लगा दी, हिंसा की इस घटना से क्षुब्ध होकर गाँधीजी ने तुरन्त किस आन्दोलन के स्थगन (12 फरवरी, 1922) की घोषणा कर दी ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के संस्थापक ए॰ओ॰ ह्यूम 1857 की क्रान्ति के समय किस नगर के जिला मजिस्ट्रेट थे ? उत्तर :- इटावा के ।
  • प्रश्न :- महात्मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने लंदन गए थे, तो कहाँ ठहरे थे ? उत्तर :- किंग्सले हाल में ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । / Whatsapp Group (https://chat.whatsapp.com/BvYIhs2dA605BUymu9FRzO) में जोइन करे ।History of Modern India

  • प्रश्न :- ‘सत्य व अहिंसा ही मेरा ईश्वर है ।’ किसने कहा अथवा लिखा है ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ।
  • प्रश्न :- 19 जुलाई, 1950 को बंगाल का विभाजन किसने किया ? उत्तर :- लॉर्ड कर्जन ने ।
  • प्रश्न :- चौरी-चौरा काण्ड, स्वराज पार्टी की स्थापना तथा प्रिन्स ऑफ वेल्स की भारत यात्रा का बहिष्कार (1921) किस वाइसराय के कार्यकाल की घटनाएँ है ? उत्तर :- लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल की ।
  • प्रश्न :- 6 अप्रैल, 1930 को गाँधीजी ने किस स्थान पर नमक कानून को भंग किया था ? उत्तर :- दाण्डी में ।
  • प्रश्न :- वह कौनसे कांग्रेस अध्यक्ष थे, जिन्होनें 1942 में क्रिप्स के साथ तथा शिमला कॉन्फ्रेन्स में वावेल के साथ वार्ता की थी ? उत्तर :- अबुल कलाम आजाद ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में गरम दल तथा नरम दल अलग कब हुए ? उत्तर :- 1907 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- अगस्त 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में, मुम्बई में कौनसा प्रस्ताव पारित किया गया था ? उत्तर :- भारत छोड़ो आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- “हम दया की भीख नहीं माँगते, हम तो केवल न्याय चाहते हैं, ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते, हम स्वशासन चाहते हैं ।” यह कथन है ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ।History of Modern India
  • प्रश्न :- मुजफ्फरपुर बम काण्ड, जिसमें प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस शामिल थे, कब घटित हुआ ? उत्तर :- 1908 में ।
  • प्रश्न :- बिहार में वहाली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ? उत्तर :- विलायती अली ने ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी ने 1930 में ‘डांडी मार्च’ किस घटना के विरोध में किया था ? उत्तर :- नमक पर टैक्स लगाने के विरोध में ।
  • प्रश्न :- अशफाक उल्ला किस षड़यंत्र केस से सम्बन्धित थे ? उत्तर :- काकोरी रेल डकैती काण्ड से ।History of Modern India
  • प्रश्न :- भारत में सती प्रथा उन्मूलन में किस गवर्नर जनरल का मुख्य स्थान रहा ? उत्तर :- लॉर्ड विलियम बैंटिक का ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस की पदावधि (Tenure) में हुआ था ? उत्तर :- लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में ।
  • प्रश्न :- ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की ? उत्तर :- ज्योतिबा फूले ने ।

Quiz Website Best Historical Source Part 1

Spread the love

3 thoughts on “Best History of Modern India Part No 001”

  1. Pingback: History of Modern India Part 010 - Be Notesi

  2. Pingback: Gram Sevak Exam 2016 - Be Notesi

  3. Pingback: Patwari Main Exam 2016 - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *