31 Samachar Patra Best Notes

Contents hide

स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान प्रकाशित समाचार पत्र (Samachar Patra)

स्वतंत्रता आन्दोलन के समय सर्वाधिक समाचार पत्र अजमेर से प्रकाशित हुए ।
सूत्र :- वह समाचार पत्र जिसमें राजस्थान या राजपूताना शब्द आये अजमेर से प्रकाशित होता था ।

राजस्थान केसरी समाचार पत्र

• 1920 में राजस्थान केसरी समाचार पत्र को वर्धा (महाराष्ट्र) से प्रकाशित किया गया ।
• इसके संस्थापक विजयसिंह पथिक थे ।
• इसके सम्पादक रामनारायण चौधरी, जमनालाल बजाज, सागर मल गोपा थे ।
• राजस्थान का पहला समाचार पत्र जो राजस्थानी लोगो द्वारा निकाला गया ।

राजस्थान टाइम्स समाचार पत्र

• राजस्थान टाइम्स समाचार पत्र 1885 में जयपुर से प्रकाशित किया गया ।
• इसके संस्थापक वासुदेव शर्मा थे ।
• इसके मुख्य कथन जयपुर जयपुरियों के लिए ।
• इसके द्वारा बेमेल बालविवाह का विरोध किया ।

राजस्थान समाचार पत्र

• राजस्थान समाचार पत्र 1889 में अजमेर से प्रकाशित किया गया ।
• इसके संस्थापक मुंशी समर्थदान थे ।
• राजस्थान का प्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र है ।

राजस्थान समाचार पत्र

• राजस्थान समाचार पत्र 1923 में ब्यावर (अजमेर) से प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक ऋषिदत मेहता थे ।
• यह समाचार पत्र हाड़ौती क्षेत्र मे राजनैतिक जागरण का कार्य करता था ।
• इस पर प्रतिबन्ध लगाने के कारण बाद में रियासती समाचार पत्र के नाम से प्रकाशित गया ।

नवीन राजस्थान समाचार पत्र

• 1921 में नवीन राजस्थान समाचार पत्र अजमेर से प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक विजयसिंह पथिक थे ।
• इसके सम्पादक रामनारायण चौधरी, जयनारायण व्यास थे ।

तरूण राजस्थान समाचार पत्र

• 1927 में तरूण राजस्थान समाचार पत्र का अजमेर में प्रकाशित किया गया ।
• नवीन राजस्थान समाचार पत्र का नाम बदलकर तरूण राजस्थान समाचार पत्र कर दिया गया ।

राजपूताना हेराल्ड समाचार पत्र

• राजपूताना हेराल्ड समाचार पत्र 1885 में अजमेर से प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक हनुमानसिंह थे ।
• यह लोक चेतना की धारा का पहला समाचार पत्र था ।

राजपूताना गजट

• राजपूताना गजट 1885 में अजमेर से प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक मौलवी मुराद अली बीमार थे ।

देश हितेषी

• यह अजमेर से 1882 में प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक मुंशी मुन्नालाल शर्मा थे ।

मेवाड का वर्तमान शासन

• इसको अजमेर से प्रकाशित किया गया ।
• इसके संस्थापक माणिक्य जाल वर्मा थे ।

नव ज्योति समाचार पत्र

• नव ज्योति समाचार पत्र अजमेर से 1936 में प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक रामनारायण चौधरी है ।
• बाद में इसका सम्पादन दुर्गा प्रसाद चौधरी ने किया ।

आगीबाण

• आगीबाण ब्यावर में 1932 में प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक जयनारायण व्यास थे ।
• यह राजस्थानी भाषा का प्रथम राजनैतिक समाचार पत्र था ।

प्रजा सेवक समाचार पत्र

• प्रजा सेवक समाचार पत्र जोधपुर से प्रकाशित किया गया ।
• इसके संस्थापक अचलेश्वर प्रसाद शर्मा थे ।

जय भूमि समाचार पत्र

• जय भूमि समाचार पत्र जयपुर से 1940 में प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक गुलाब चन्द काला थे ।

लोक वाणी समाचार पत्र

• यह समाचार पत्र जयपुर से 1943 में प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक देवी शंकर तिवाड़ी थे ।
• यह समाचार पत्र जमनालाल बजाज की स्मृति में निकाला गया ।

जयपुर समाचार पत्र

Rajasthan ke Samachar patra jaipur smachar patra जयपुर समाचार पत्र

• इसको जयपुर से 1942 में प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक श्यामलाल वर्मा थे ।

सज्जन कीर्ति सुधाकर समाचार पत्र

• यह समाचार पत्र मेवाड़ से 1876 में प्रकाशित हुआ ।
• यह मेवाड़ के शासक सज्जन सिंह के समय निकाला गया ।
• यह राजस्थान का प्रथम हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र था ।

सर्वहित समाचार पत्र

• यह बूंदी में प्रकाशित किया गया ।
• यह राजस्थान का प्रथम समाचार पत्र था ।

प्रताप समाचार पत्र

• प्रताप समाचार पत्र कानपुर (उत्तर प्रदेश) 1912 में प्रकाशित हुआ ।
• इसके संस्थापक गणेश शंकर विद्यार्थी थे ।

अखण्ड भारत समाचार पत्र

• इसको मुम्बई से प्रकाशित किया गया ।
• अखण्ड भारत समाचार पत्र उत्तरी भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय समाचार पत्र था ।
• इसका संस्थापक जयनारायण व्यास थे ।
• जयनारायण व्यास ने पीप नामक अग्रेजी समाचार पत्र का प्रकाशन दिल्ली से किया ।

त्याग भूमि समाचार पत्र

• त्याग भूमि समाचार पत्र 1927 में अजमेर से प्रकाशित होता था ।
• इसका संस्थापक हरिभाऊ उपाध्याय थे ।

Q. राजस्थान का प्रथम समाचार पत्र कौनसा था ?

सर्वहित समाचार पत्र

Q. प्रजा सेवक समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित किया गया ?

प्रजा सेवक समाचार पत्र जोधपुर से प्रकाशित किया गया ।

आओ राजस्थान राज्य को जाने Quiz

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *